Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MJPRU Result 2019: रुहेलखंड विश्वविद्यालय का रिजल्ट घोषित, एक लाख विद्यार्थी फेल, www.mjpru.ac.in पर देखें परिणाम

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 07:12 PM (IST)

    MJPRU Result 2019 एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम एमए और एमएससी का रिजल्ट आज (बुधवार) को घोषित करेगा। विद्यार्थी mjpru.ac.in वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

    MJPRU Result 2019: रुहेलखंड विश्वविद्यालय का रिजल्ट घोषित, एक लाख विद्यार्थी फेल, www.mjpru.ac.in पर देखें परिणाम

    बरेली, जेएनएन। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University, Bareilly) ने शैक्षिक सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (MJPRU Result 2019) बुधवार को घोषित कर दिया है। नतीजों का प्रतिशत देखा जाए तो बोर्ड परीक्षार्थियों से ज्यादा गए गुजरे बड़ी क्लास वाले निकले। स्नातक और परास्नातक में करीब एक लाख विद्यार्थी फेल हो गए। सबसे ज्यादा बीए, बीएससी और बीकॉम में करीब 86,427 विद्यार्थी फेल हुए हैं। वहीं, एमए, एमएससी और एमकॉम में करीब 11107 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए। फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में सैकड़ों विद्यार्थियों के एक-दो या शून्य अंक आए हैं। परिणाम आने के बाद विद्यार्थी मूल्यांकन पर सवाल उठा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, यह पहला मौका है जब विवि ने मुख्य परीक्षा का संयुक्त रिजल्ट 15 मई तक निकाला है। विवि के इतिहास में यह नया रिकॉर्ड बना है। रुविवि की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी शुरू होकर 25 अप्रैल तक चली थी। इसमें स्नातक-परास्नातक में 5,00,646 विद्यार्थी शामिल हुए थे। स्नातक में 3,89,297 और परास्नातक में 1,11,352 परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा समाप्त होने के 20 दिन के अंदर नतीजे आए गए। विवि ने बुधवार शाम अपनी वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया है। हालांकि, रिजल्ट देखकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश हुए हैैं। वहीं, प्रैक्टिकल-वायवा का अंक न देने वाले कई कॉलेजों का रिजल्ट रुका है। 

    दगा दे गई वेबसाइट

    बुधवार को दिनभर वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने की प्रक्रिया चलती रही। इस कारण सर्वर अप-डाउन होता रहा। शाम को परिणाम घोषित होते ही विवि का सर्वर बैठ गया। देर रात तक विद्यार्थी रिजल्ट देखने को जूझते रहे। कुछ देर के लिए सर्वर सही होता फिर डाउन हो जाता। इससे सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं। 

    रिजल्ट को चैलेंज करने का हक 

    रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी दोबारा कॉपी जांचने का दावा कर सकते हैं। इसके लिए दो हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। 15 फीसद दावा सही निकलने पर विद्यार्थियों के अंक भी बढ़ेंगे और 15 सौ रुपये फीस वापस होगी। 

    पिछले वर्ष का हाल 

    गत वर्ष भी विवि का बीएससी का रिजल्ट काफी खराब रहा था। स्नातक प्रथम वर्ष में 78 फीसद और अंतिम वर्ष में 61 फीसद विद्यार्थी फेल हुए थे। 

    तय नहीं हो पाए टॉपर 

    प्रैक्टिकल-वायवा न देने वालों का रिजल्ट रुकने से स्नातक-परास्नातक के विभिन्न कोर्स के टॉपर अभी तय नहीं हो पाएं हैं। पूरा परिणाम आने के बाद ही यह साफ होगा कि कौन टॉपर है।

    रुहेलखंड के नौ जिलों में कॉलेज 

    बरेली-मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में विवि के 535 कॉलेज हैं। इसमें मेडिकल, आयुर्वेद, लॉ और कुछ मैनेजमेंट के कॉलेज हैं। इनमें प्रोफेशनल-सेमेस्टर कोर्स संचालित हैं, जिनकी परीक्षाएं अभी चल रही हैं।

    कुल परीक्षार्थी 

    • कुल परीक्षार्थी : 5,00,646 
    • स्नातक में :  3,89,297 बैठे 
    • परास्नातक में : 1,11,352 बैठे 

    असफल हुए परीक्षार्थी 

    स्नातक 

    • फेल विद्यार्थी : 86,427 
    • फेल छात्र : 58,630
    • फेल छात्राएं : 27,797

    परास्नातक 

    • फेल विद्यार्थी : 11107 
    • फेल छात्र : 6668
    • फेल छात्राएं : 4403

    विषयवार रिजल्ट पर एक नजर

    बीए

    • कुल विद्यार्थी : 257157
    • पास : 21,3882
    • फेल : 36,832

    बीकॉम

    • कुल विद्यार्थी : 38,284
    • पास : 31,049
    • फेल : 6583


    बीएससी प्रथम वर्ष

    • कुल विद्यार्थी : 38,000
    • पास : 13,000

    यूजी-पीजी में फेल छात्र-छात्राओं का फीसद

    • स्नातक में फेल छात्र : 70 फीसद
    • स्नातक में फेल छात्राएं : 86 फीसद
    • परास्नातक में फेल छात्र : 87 फीसद
    • परास्नातक में फेल छात्राएं : 97 फीसद


    www.mjpru.ac.in वेबसाइट पर परिणाम देखें

    रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा का संयुक्त रिजल्ट घोषित हो गया है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट  www.mjpru.ac.in पर परिणाम देख पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप