Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Badaun Crime News : फिल्मी अंदाज में बदायूं में दिनदहाड़े लूट, शराब सेल्समैन से सवा लाख रुपये लूटे

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 04:24 PM (IST)

    Badaun Crime News उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन से सवा लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया।

    Hero Image
    Robbery in Badaun : बदायूं के सहसवान में हुई वारदात के बाद गाड़ी की डिग्ग्री दिखाता सेल्समैन।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Badaun Crime News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन से सवा लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सरसोता के पास शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ हुई है। अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी प्रमोद कुमार शर्मा सहसवान में शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। शनिवार को वह नाधा, कोठा, शादीपुर की शराब दुकानों का कैश लेकर सहसवान आ रहे थे। सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर सरसोता के पास पीछे से हाय अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली।

    बाइक चला रहे बदमाश ने प्रमोद की बाइक की चाबी निकाल ली। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे की बट मारकर डिग्गी तोड़ दी और उसमें रखा सवा लाख रुपये नकद, सेल्समैन का मोबाइल और बाइक की चाबी लूट कर नाधा की ओर फरार हो गए। सेल्समैन की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

    सवारी बनकर बैठे बदमाश, ई-रिक्शा लूटकर चालक को फेंका

    सवारी बनकर बैठे चार बदमाशों ने कोल्डड्रिंक पिलाकर ई रिक्शा लूट लिया और चालक को बेहोश कर भाग गए। रात भर घर वाले चालक की तलाश करते रहे। चालक के मिलने पर स्वजन ने राहत की सांस ली। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।

    सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम दौरी निरोत्तमपुर निवासी चंद्रसेन ई रिक्शा चलाता है। गुरुवार को वह घर से ई रिक्शा लेकर निकला था। दोपहर में जब वह नवादा चौराहे पर पहुंचा तो चार युवक ने ग्राम रहना थाना बिनावर के लिए ई रिक्शा बुक कर लिया। चंद्रसेन कुछ समझ पाते कि इससे पहले चारों उसके साथ ई रिक्शा में बैठ गए।

    ई रिक्शा में सवार बदमाशों ने एक कोल्डड्रिंक ई रिक्शा चालक को पिला दी। इसके बाद वह बिनावर के लिए चल दिया। रास्ते मे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद बदमाशों ने चालक को वहीं फेक दिया और ई रिक्शा लेकर फरार हो गए। बदमाश उसके पास से 1040 रुपये की नगदी और एक मोबाइल भी ले गए। इस बीच राजपुरा गांव के पास मड़ी पर बाबा ने जब ई रिक्शा चंद्रसेन को रास्ते में पड़ा देखा।

    इस पर उसके घर वालों को जानकारी दी। स्वजन पहुंचे और उसे लेकर थाने आए। इसके बाद चंद्रसेन को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को उसकी हालत में सुधार होने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस राजेश कुामर ने बताया कि अब तक कोई तहरीर तो नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी।