Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourism : पर्यटन से आय बढ़ाने के लिए रोडवेज ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, अहिच्छत्र से जुडे़गा पीलीभीत का चूकाबीच

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 05:51 PM (IST)

    बरेली के पर्यटन को बढ़ावा देने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। आंवला के अहिच्छत्र और पूरनपुर के चूका बीच के साथ इसकी शुरूआत होगी। बरेली और पीलीभीत प्रशासन से इन स्पॉट को और विकसित करने के साथ इन रूट पर खास बसें भी मुहैया करवाई जाएंगी।

    टूरिज्म पर्यटन से आय बढ़ाने के लिए रोडवेज ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, अहिच्छत्र से जुडे़गा पीलीभीत का चूकाबीच

    बरेली, जेएनएन। Tourism in Bareilly : राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया बरेली के पर्यटन को बढ़ावा देने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। आंवला के अहिच्छत्र और पूरनपुर के चूका बीच के साथ इसकी शुरूआत होगी। बरेली और पीलीभीत प्रशासन से इन स्पॉट को और विकसित करने के साथ इन रूट पर खास बसें भी मुहैया करवाई जाएंगी। ताकि लोग घूमने के लिए यहां आ सके। यह ब्लू प्रिंट रोडवेज की आय बढ़ने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने वाला है। परिवहन मंत्री ने दैनिक जागरण के साथ हुई बातचीत में बरेली के पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कार्ययोजना साझा की। बरेली की ख्याति नाथ नगरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सिद्धपीठ मंदिरों में तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ, त्रिवटीनाथ, अलखनाथ, मंढीनाथ, वनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ शामिल है। बरेली भक्तों की आस्था का प्रतीक होने से यहां धार्मिक टुरिज्म की गुंजाइश बहुत है। रोडवेज बसों पर इन पर्यटन स्थलों का विज्ञापन भी दिया जाएगा। अहिच्छत्र को विकसित कराकर पर्यटन से जोड़ेंगे डीएम नितीश कुमार ने क्षेत्रीय पर्यटन विभाग को अहिच्छत्र का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की जिम्मेदारी दी है। रामनगर के पास महाभारत कालीन गुरु द्रोणाचार्य की राजधानी अहिच्छत्र को संरक्षित कराने के लिए प्रशासन लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लिखापढ़ी कर रहा है।

    हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की महानिदेशक ने कमिश्नर को चिट्ठी भेजकर अहिच्छत्र की जमीन पर लोगों को दिए गए पट्टों को लेकर ऐतराज जताया था। कमिश्नर ने डीएम को अहिच्छत्र को आजाद कराने की जिम्मेदारी दी है। बरेली से 100 किमी दूर है टाइगर रिजर्व टाइगर रिजर्व के घने जंगल में हरियाली के बीच प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता को अपने आंचल में समेटे चूका बीच को भी योजना से जोड़ा जा रहा है। बरेली से इस स्पॉट की दूरी 100 किमी है।

    राज्य मंत्री ने पीलीभीत प्रशासन से भी संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि शारदा जलाशय में मोटरबोट चलाने की शुरुआत हो रही है। हाल में थारू हट को तोड़कर नया स्वरूप भी दिया गया है। वर्जन बरेली और उसके आस-पास पर्यटन स्थलों को लेकर एक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यहां पर्यटन, के साथ लोगों के रोजगार और रोजवेज बसों के संचालन से परिवहन विभाग को फायदा भी होगा। - अशेाक कटारिया, राज्य परिवहन मंत्री 

    comedy show banner
    comedy show banner