Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Holi Special: होली के त्‍योहार पर घर तक छोड़ने जाएगी रोडवेज बस, इस सुविधा का चाहिए लाभ तो करना होगा यह काम

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 06:05 PM (IST)

    Holi Special News क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरके त्रिपाठी ने बताया कि तीन मार्च से व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके लिए जानकारी हेल्पलाइन नंबर से भी ली जा सकेगी। बुकिंग आनलाइन या रोडवेज बस अड्डे पर आकर की जा सकेगी।

    Hero Image
    बरेली रीजन में आने वाली फैक्ट्रियों के लिए रोडवेज ने शुरू की है।

    बरेली, (अंकित शुक्ला)। होली के त्योहार पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज ने तैयारी पूरी कर ली है। रोडवेज ने इस बार होली पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए चार्टर बुकिंग व्यवस्था की है। इसके तहत अगर कोई कंपनी मालिक अपने श्रमिकों के लिए चाहे तो रोडवेज की चार्टर बुकिंग के तहत पूरी बस बुक कर सकता है। बुकिंग के आधार पर डिपो से बस उनके पास भेजी जाएगी। यह सुविधा बरेली रीजन में आने वाली फैक्ट्रियों के लिए रोडवेज ने शुरू की है। जिससे समूह में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरके त्रिपाठी ने बताया कि तीन मार्च से व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके लिए जानकारी हेल्पलाइन नंबर से भी ली जा सकेगी। बुकिंग आनलाइन या रोडवेज बस अड्डे पर आकर की जा सकेगी। सेटेलाइट बस अड्डे पर त्योहार पर हजारों की संख्या में लोग होली मनाने के लिए घर जाते हैं। इस दौरान डिपो पर यात्रियों का तांता लगा रहता है। कुछ लोग एक ही गांव या आसपास के गांव के रहने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है। रोडवेज बुकिंग के लिए कुल 52 यात्रियों का किराया वसूल करेगा।

    क्‍या बोले अधिकारी: होली पर श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए बस बुकिंग सुविधा दी गई है। इसके तहत कंपनी संचालक या कोई भी ग्रुप आकर बुकिंग कर सकता है। रोडवेज बुकिंग चार्टर व्यवस्था के तहत करेगा। कुल 52 यात्री का रोडवेज किराया वसूल करेगा। - आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज