Road Accident in Bareilly : बरेली-पीलीभीत हाईवे पर भूसे से लदा ट्रक फल विक्रेताओं पर पलटा, हादसे में दो फल विक्रेता की मौत
Road Accident in Bareilly बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास रविवार सुबह भूसा लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक जिस समय पलटा उस समय रोड के किनारे दो साइकिल सवार युवक चल रहे थे।दोनों युवक अमरूद बेचने जा रहे थे।

बरेली, जेएनएन। Road Accident in Bareilly : बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास रविवार सुबह भूसा लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक जिस समय पलटा उस समय रोड के किनारे दो साइकिल सवार युवक चल रहे थे।दोनों युवक अमरूद बेचने जा रहे थे। ट्रक दोनों युवकों के ऊपर ही गिर पड़ा, इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले और परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रिछोला किफायतुल्लाह के वहीद और थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम लबेड़ा उर्फ बुलंदनगर के यामीन पुत्र नत्थू सुबह बरेली की मंडी से अमरूद लेकर साइकिल से लौट रहे थे। दोनों सड़क के किनारे चल रहे थे। हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास पीछे से एक भूसा लदा ट्रक आता देख दोनों सतर्क हो गए, लेकिन सड़क के किनारे चलने की वजह से दोनों को किसी प्रकार के खतरे का अंदेशा नहीं था।इसी बीच जैसे ही ट्रक उनके पास आया तो उनके ऊपर ही पलट गया। इससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए और दब गए। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से दोनोंं के शव बाहर निकाले।इसके बाद दोनों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।
बदायूं में चाचा की अंत्येष्टि में जा रहे भतीजे को कंटेनर ने कुचला : चाचा की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बरेली से उसावां के राजा नगला गांव आ रहे भतीजे को रविवार सुबह कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में भतीजे की मौत हो गई, जबकि साथ में आ रहा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसावां थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में छेदालाल का निधन हो गया था। चाचा की मौत पर अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए हाकिम सिंह का पुत्र सतीश सुबह बरेली से बाइक से घर लौट रहा था। साथ में रिश्तेदार कुलचौरा निवासी यशपाल भी था। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर हजारा मोड़ के पास अज्ञात कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सतीश और यशपाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि यशपाल का उपचार किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।