Move to Jagran APP

राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार लोगों से बोले, मैं आपकी फरियाद सुनने नहीं, शिकायतें कम क्यों नहीं हो रही यह जानने आया हूं

Revenue Minister Chhatrapal Gangwar मीरगंज तहसील के निरीक्षण के दौरान आये कुछ फरियदीयों को सुनने के बाद राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा मैं शिकायते सुनने नही आया बल्कि सरकार द्वारा सुविधाएं देने के बाद भी शिकायतों में कमी क्यों नहीं आ रही है इसका कारण जानने आया हूंं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 05:39 PM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 05:39 PM (IST)
राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने किया मीरगंज तहसील का निरीक्षण।

बरेली, जेएनएन। Revenue Minister Chhatrapal Gangwar : मीरगंज तहसील के निरीक्षण के दौरान आये कुछ फरियदीयों को सुनने के बाद राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा मैं शिकायते सुनने नही आया बल्कि सरकार की सरकार द्वारा सुविधाएं देने के बाद भी शिकायतों में कमी क्यों नहीं आ रही है इसका कारण जानने आया हूंं। उन्होंंने एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा और तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी दोनो को निर्देश दिये कि बच्चो के प्रमाण पत्र बनने में देरी नहीं होनी चाहिये। साथ ही अन्य प्रकृति की शिकायतों को भी गंभीरता से लेकर नियत समयावधि में निस्तारण कराएं।

loksabha election banner

राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने विधायक डा. डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार के साथ सोमवार को तहसील परिसर स्थित न्यायालय व कार्यालयों का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री ने नायब तहसीलदार कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय, तहसीलदार (न्यायिक) कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, एसडीएम (न्यायिक ) और प्रशासनिक कोर्ट, भू लेख कार्यालय और भू लेख कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण किया। रजिस्ट्री कार्यालय पर पूँछा कि एक परसेंट के अलावा ऊपर कितना परसेंट लेते हो इस पर इस पर सभी बगले झांकने लगे।

तहसीलदार कोर्ट और एसडीएम कोर्ट में निस्तारण के लिये कितने वाद लम्बित है। जानकारी ली गई तो पता चला कि 287 वाद निस्तारण को लंबित हैं। दो साल से अधिक समय से चार वाद लंबित होना बताये गये ।उन्होंंने निर्देश दिये कि 31 दिसम्बर तक 70फीसदी लंबित वादों का निस्तारण हो जाना चाहिये। उन्होंंने वकीलों से भी सहयोग की अपील की। इसके बाद साढे़ ग्यारह बजे तहसील सभागार में बैठकर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। बाढ़़ पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिये। यहांं तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि बाढ़़ प्रभावित 12 हजार किसानों के नाम अपलोड किये गये हैं।

3474 खातों में साढे तेरह हजार रुपए के हिसाब से क्षतिपूर्ति धन राशि खातों में भेजी जा चुकी है। शेष के खातों में शीघ्र धन राशि पहुँचाने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। इसी दौरान शिकायतकर्ता भी पहुंंचना शुरू हो गये। गांंव सहसा के ग्रामीण ने शिकायतों के बाद भी रस्ते में जल भराव की समस्या का निस्तारण न होने का आरोप लगाया। गांंव लभारी के गेंदन लाल राजपूत ने कानूनगो लेखपाल पर सुविधा शुल्क नहीं देने पर दूसरे पक्ष का भूमि से कब्जा नही हटवाने और कुलछा के लेखपाल पर पांंच सौ रुपये आय जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने का सुविधा शुल्क मांंगने का आरोप लगा।

इस पर मंत्री ने दोनों मामलों में लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगायी। शिकायतोंं की संख्या बढ़ने पर उन्होंंने फरियदीयों से दो टूक कहा कि वह शिकायते सुनने नही आये बल्कि सरकार द्वारा इतनी सुविधायें देने के बाद भी शिकायतों में कमी न आने का कारण जानने आये हैं। मजेदार बात यह रही इतनी शिकायतों के बाद भी राजस्व मंत्री ने किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। मात्र इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि स्टाफ की कमी है। जिसको मुख्यमंत्री के सामने रखा गया है ,जल्द ही स्टाफ की कमी को प्रत्येक तहसील में पूरा कर दिया जायेगा।

राजस्व मंत्री की सुरक्षा में सीओ सुनील कुमार राय, थानां प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ अगवानी और प्रस्थान तक जमे रहे। इससे पूर्व राजस्व मंत्री के प्रथम बार मीरगंज पहुंंचने पर जय माता दी गेस एजेन्सी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. महिपाल गंगवार ने उनका स्वागत किया। तहसील गेट पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार गंगवार ने वकीलों के साथ फूल मालाओं के मंत्री का स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पर सभासद ओमपाल गंगवार ,भगवान सिंह गंगवार,तेजपालसिंह फौजी,सत्यवीर गंगवार ,ब्रजेश शर्मा ,जग्गू कुर्मी ,राजीव गंगवार ,आदि ने स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.