Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़िए बरेली के सपा कार्यालय की कहानी, किसने नाम पर है भवन, किसने नाम पर चल रहा बिजली का कनेक्शन

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 03:13 PM (IST)

    Bareilly Samajwadi Party Office बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद बरेली का सपा कार्यालय सुर्खियों में आ गया है।सपा विधायक शहजिल इस्लाम के बाद सपा कार्या ...और पढ़ें

    Hero Image
    पढ़िए बरेली के सपा कार्यालय की कहानी, किसने नाम पर है भवन, किसने नाम पर चल रहा बिजली का कनेक्शन

    बरेली, जेएनएन। Bareilly Samajwadi Party Office : सिविल लाइंस स्थित जिस सपा कार्यालय का 1.15 लाख के बकाये में कनेक्शन काटा गया, वह भवन लोहिया ट्रस्ट के नाम पर है। वहां बिजली का कनेक्शन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव के नाम पर है, जो उनके सपा जिलाध्यक्ष रहने के दौरान बनवाया गया था। यही वजह है कि वीरपाल सिंह यादव के नाम से ही बिल भी आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी का यह कार्यालय वर्ष 2004 में बना था। वर्ष 2005 में इसका उद्घाटन सपा के मुखिया एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव किया था। पहले तो बिल जमा किया जाता रहा लेकिन अब करीब पांच साल से ज्यादा समय से बिल जमा नहीं किया गया।

    वीरपाल सिंह यादव का कहना है कि मैं जब तक जिलाध्यक्ष रहा समय-समय पर बिल जमा कराता रहता था। टेलीफोन का कनेक्शन भी मेरे नाम पर ही है। बिजली बिल समय-समय पर जमा करना चाहिए। मैंने बीडीए से नक्शा पास करके यह भवन बनवाया था।

    12 लाेगों के खिलाफ एफआइआर

    विद्युत नगरीय वितरण मंडल में मंगलवार को अमन, इशरत बी, मोहम्मद मियां, मजीदन, महमूद, नदीम नियाज, जमाल उर्फ जमील, लक्ष्मी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गईं। इसमें केवल आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर केवल विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम में हुईं। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों के कनेक्शन काटे गए। इसमें 15 कनेक्शन और काटे गए। विभागीय टीम ने बिहारीपुर, सिविल लाइंस, आजम नगर, हरी मस्जिद क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

    दस हजार से अधिक बिल होने पर काट रहे कनेक्शन

    दस हजार रुपये से ज्यादा बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान बिजली विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग बिल जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें तमाम लोग ऐसे हैं, जो आधा बिल जमा करके खुद को दस हजार के नीचे लाना चाहते हैं। लेकिन अब एक माह से ज्यादा बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।