Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gyanvapi Case: अंतरराष्ट्रीय कॉल से परेशान ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश, कॉलर लगातार कर रहा फोन

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:35 AM (IST)

    वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से लगातार काल आ रही है। उत्तर नहीं देने पर भी कालर लगातार फोन किए जा रहा है। इससे परेशान न्यायाधीश ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और जिला जज को पत्र लिखकर घटनाक्रम से अवगत कराया। एसएसपी का कहना है कि कोतवाली पुलिस से जांच कराई जाएगी।

    Hero Image
    Gyanvapi Case: अंतरराष्ट्रीय कॉल से परेशान ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश, कॉलर लगातार कर रहा फोन

    जागरण संवाददाता, बरेली। वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से लगातार काल आ रही है। उत्तर नहीं देने पर भी कालर लगातार फोन किए जा रहा है। इससे परेशान न्यायाधीश ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और जिला जज को पत्र लिखकर घटनाक्रम से अवगत कराया। एसएसपी का कहना है कि कोतवाली पुलिस से जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कोतवाली पुलिस का कहना था कि एसएसपी से निर्देशित पत्र आते ही प्राथमिकी पंजीकृत कर ली जाएगी। रवि कुमार दिवाकर अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम) ने पत्र में बताया कि 15 अप्रैल की रात पौने नौ बजे अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से पहली काल आई। अंतरराष्ट्रीय काल के चलते उत्तर नहीं दिया। इसके बावजूद फोन काल आनी बंद नहीं हुई। लगातार फोन आने शुरू हो गए।