रामलीला मैदान पर दुकान बनाकर कब्जे का प्रयास
जागरण संवाददाता, बरेली : हार्टमैन कालेज के पास स्थित रामलीला मैदान पर अवैध रूप से दुकानें बनाक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : हार्टमैन कालेज के पास स्थित रामलीला मैदान पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। सूचना पर महापौर ने टीम को भेजकर मैदान से सामान जब्त करवा दिया। इसके विरोध में कमेटी के लोग सामने आ गए। निगम की टीम ने कमेटी के लोगों को सोमवार दस बजे तक का समय कब्जा हटाने को दे दिया।
रामलीला मैदान में अवैध रूप से दुकानें बनाने की सूचना पर महापौर डा. उमेश गौतम ने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल को मय टीम के मौके पर भेजा। वहां भाजपा नेता की शह पर साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा था। टीम ने सामान जब्त करना शुरू किया तो कमेटी के लोग पहुंच गए और विरोध करने लगे। भाजपा नेता ने महापौर व नगर आयुक्त से पहचान का रौब दिखाया तो मामला बढ़ गया। टीम प्रभारी और कमेटी के लोगों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। टीम ने टीन शेड, लोहे के जाल और कुछ बल्लियां जब्त कर ली।
कमेटी के मंत्री धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि 450 साल पुरानी रामलीला है। हर साल 10 लाख रुपये रामलीला में खर्च होते हैं। सपा सरकार में यह जमीन अपने कब्जे में नगर निगम ने ले ली थी। भगवान राम के भक्तों को परेशान किया जा रहा है। ..
वर्जन
- रामलीला मैदान पर साप्ताहिक बाजार लगाने की शिकायत मिली थी। इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
डॉ. उमेश गौतम, महापौर नगर निगम अपनी चला रहा है, जबकि जमीन रामलीला कमेटी की है। हम जमीन पर कब्जा नहीं बल्कि सुंदरीकरण कर रहे हैं। सोमवार को हम सारे कागजात नगर निगम में दिखा देंगे। मामला साफ हो जाएगा।
राम गोपाल मिश्रा, अध्यक्ष, रामलीला कमेटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।