दो टुकड़ों में बंटी मालगाड़ी, कई ट्रेनें फंसी
जागरण संवाददाता, बरेली : अप लाइन की ओर जा रही मालगाड़ी बरेली जंक्शन और चनेहटी रेलवे स्टेश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : अप लाइन की ओर जा रही मालगाड़ी बरेली जंक्शन और चनेहटी रेलवे स्टेशन के बीच दो टुकड़ों में बंट गई। इससे करीब घंटेभर तक अप लाइन का रेल यातायात प्रभावित हो गया। इससे कई ट्रेनों को चनेहटी और पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
बताते हैं कि केएमजेड मालगाड़ी के 33वें वैगन की कपलिंग खुल गई। इससे आधी ट्रेन आगे आ गई और पीछे के नौ वैगन वहीं रह गए। मामले की सूचना गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई। इससे पीछे आ रही ट्रेनों को रोक दिया। त्रिवेणी एक्सप्रेस को चनेहटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। हादसे के बाद मालगाड़ी के आगे के वैगन को बरेली जंक्शन में लाया गया, जबकि नौ कोच चनेहटी ले जाए गए। आठ बजे के करीब रेलवे ट्रैक बहाल किया जा सके। इसके बाद यातायात संचालन शुरू हुआ। ट्रैफिक इंस्पेक्टर और स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेनों को बमुश्किल संचालित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।