Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ खंगाली ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Jul 2014 10:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: ट्रेनों में मुफ्त सफर का खेल बंद नहीं हो पा रहा है। रेलवे मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ पितांबरपुर स्टेशन पर ट्रेनों की तलाशी की। इसमें 204 लोगों को हिरासत में लेकर जुर्माना वसूल किया, तो वहीं 43 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे मुफ्त सफर पर लगाम लगाने को काफी प्रयास कर रहा है। मगर इसके बाद भी मुफ्त सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बरेली जंक्शन के रेल मजिस्ट्रेट बलराज सिंह और सीआइटी आरके श्रीवास्तव ने गुरुवार सुबह टीम के साथ पितांबरपुर स्टेशन पर चेकिंग शुरू की। इसमें 13151 सियालदह एक्सप्रेस,12331 हिमगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13308 किसान एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15609 गुवाहाटी एक्सप्रेस, 54251 सहारनपुर पैसेंजर, 54355 रोजा पैसेंजर, 13255 चंडीगढ़-दानापुर एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेनों में मुफ्त सफर करने वाले लगभग सौ पुलिस कर्मी, स्टूडेंट, टीचर आदि बेटिकट मिले। इसके साथ ही महिला-विकलांग कोच 15 यात्री और जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को हिरासत में लिया। रेल मजिस्ट्रेट ने सभी 204 यात्रियों से जुर्माना वसूलने की कवायद शुरू की, तब इनमें से 161 लोगों ने मौके पर ही 60158 रुपये का जुर्माना भर दिया, तो वहीं 43 लोगों को शुक्रवार में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके लिए इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मौके पर 17 टीटीई और आठ पुलिस कर्मी मौजूद थे।