Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: लोगों ने वक्फ की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और पेड़ काटने का किया विरोध, DM से की मामले की शिकायत

    बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में वक्फ की भूमि को खुर्द-बुर्द कर बेचने और पेड़ों को काटे जाने के विरोध में मुतवल्ली और अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वक्फ की 48 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है 160 पेड़ काटे गए और कुछ जमीन बेची भी गई है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    वक्फ की संपत्ति को नष्ट करने और पेड़ काटने का लोगों ने किया विरोध। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। बहेड़ी क्षेत्र में वक्फ की भूमि को खुर्द बुर्द करके बिक्री करने और वहां लगे पेड़ों को काटे जाने के विरोध में मुतवल्ली समेत कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में डोमिनी मस्जिद की निवासी शाकरा परवीन ने कई लोगों के साथ डीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए कहा कि उनके पूर्वजों की वक्फ की गई भूमि पर कब्जा करके कुछ लोग खुर्द बुर्द करना चाहते हैं।

    उन्होंने बताया कि बहेड़ी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सावंत जनूबी में स्थित वक्फ की करीब 48 बीघा भूमि है, जिस पर ईदगाह, छोटी मस्जिद और बाकी भूमि पर नखासा लगता है। साथ ही पेड़ भी खड़े हैं। यह भूमि वक्फ बोर्ड लखनऊ में पंजीकृत है।

    शाकरा परवीन का कहना है कि इस वक्फ संपत्ति पर मुतवल्ली उनके देवर मोहसिन अली हैं, जिनका नाम भी वक्फ बोर्ड में दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ भूमि पर अवैध रूप से काबिज कुछ लोगों ने 160 पेड़ों को काटकर बेच दिए। यहीं नहीं, कुछ भूमि को भी बेच दिया।

    उन्होंने वक्फ की गई भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। शिकायत करने वालों में मोहम्मद मेराज अख्तर, आयशा खातून, जोफिशा, अंसार अहमद, सैयद ताहिर अली, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।