प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे शाहजहांपुर, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास, रोजा रेलवे मैदान में होगी जनसभा
PM Modi visit Shahjahanpur प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर जनपद में रोजा के रेलवे मैदान पर गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मैदान से रैली की थी।

बरेली, जेएनएन। PM Modi visit Shahjahanpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर जनपद में रोजा के रेलवे मैदान पर गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मैदान से रैली की थी। अब उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। उसके पहले पीएम मोदी रोजा के उसी रेलवे मैदान में आ रहे हैं और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई हैं।
शुक्रवार को मंडलायुक्त आर रमेश व एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने पुलिस फोर्स के साथ ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। रोजा रेलवे मैदान में होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा औद्योगिक मंत्री सतीश महाना,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी आएंगे। जनसभा स्थल पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद सभी का स्वागत करेंगे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आने का भी कार्यक्रम देर शाम तक तय हो सकता है। यहां शाहजहांपुर के अतिरिक्त बदायूं, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर व अन्य जनपदों से भी लोग आएंगे। सुबह से ही अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स व अधिकारी पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर में मंडलायुक्त आर रमेश, एडीजी जोन अविनाश चंद्र व आइजी रमित शर्मा ने रेलवे मैदान पर पुलिस फोर्स के साथ ब्रीफिंग की। अधिकारियों को भी ड्यूटी संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। एसपीजी ने मैदान को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। प्रधानमंत्री की फ्लीट के साथ रिहर्सल भी किया गया।
विमान से बरेली एयरपोर्ट तक आएंगे पीएम, फिर हेलीकाप्टर से जाएंगे रोजा तकः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विमान के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार दोपहर बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। वहां से 12 बजकर 50 मिनट पर एमआइ-17 हेलीकाप्टर से रोजा के रेलवे मैदान में उतरेंगे। इसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दो बजकर 15 मिनट पर हेलीकाप्टर बरेली के त्रिशूल एयरबेस के लिए रवाना हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।