Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बोर्ड के लिए प्री-बोर्ड में बैठना जरूरी, जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगे Pre Board Exams

    By Akhilesh Sharma Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:04 PM (IST)

    जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में छुट्टियों की वजह से नहीं हो सकीं। अब जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। उधर बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव डा नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    UP News: बोर्ड के लिए प्री-बोर्ड में बैठना जरूरी, जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगे Pre Board Exams

    जागरण संवाददाता, बरेली। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई हैं। अब जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इससे पहले इस बार प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी कराई गई हैं। जनपद में 134 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पांच जनवरी से शुरू करने, जिसमें पहले प्रायोगिक और फिर लिखित परीक्षाएं कराने के आदेश दिए गए। मंडल व जिला स्तर की जांच कमेटी से इसकी निगरानी कराने के भी निर्देश थे। 22 जनवरी तक परीक्षाएं करानी हैं। जिले में अभी परीक्षाएं नहीं हुई हैं।

    प्री बोर्ड परीक्षाओं में देरी क्यों?

    जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में छुट्टियों की वजह से नहीं हो सकीं। अब जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। उधर बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव डा नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

    इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बरती गई तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र मिलेगा।  10वीं 12वीं परीक्षा नकलविहीन कराने को यूपी बोर्ड ने पहली बार कक्ष निरीक्षकों के आइकार्ड पर बार कोड व क्रमांक की व्यवस्था की है।

    आइकार्ड का प्रारूप यूपी बोर्ड मुख्यालय करेगा जारी

    कक्ष निरीक्षकों के लिए बनने वाले आइकार्ड का प्रारूप यूपी बोर्ड मुख्यालय जारी करेगा। जारी प्रारूप पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष निरीक्षकों का आइकार्ड जारी करेंगे। प्रोफार्मा पर आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर संबंधित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा।

    परिचय पत्र पर कक्ष निरीक्षक का अध्यापन विषय भी लिखा होगा, जिससे संबंधित विषयों की परीक्षा में उनके स्थान पर दूसरे अध्यापन विषय वाले अध्यापकों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया जाएगा।

    ये भी पढे़ं -

    Board Exams: हैलो डॉक्टर! जो भी याद करती हूं, भूल जाती हूं... मनोविज्ञानी ने दिए कई सवालों के जवाब, मोबाइल की लत से अभिभावक परेशान

    comedy show banner
    comedy show banner