Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर जारी हुआ 102 वें उर्स-ए-रजवी का पोस्टर, ऐसे होगा कार्यक्रम

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Sep 2020 01:26 PM (IST)

    सुन्नी बरेलवी मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु इमाम अहमद रज़ा खां फ़ाज़िले बरेलवी (आला हजरत) का 102वां साला उर्स-ए-रज़वी का आगाज 12 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। उर्स-ए-रजवी का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया।

    Hero Image
    अक्टूबर में होने वाले उर्स-ए-रिजवी के कार्यक्रम स्थल का फाइल फोटो

    बरेली, जेएनएन। सुन्नी बरेलवी मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु इमाम अहमद रज़ा खां फ़ाज़िले बरेलवी (आला हजरत) का 102वां साला उर्स-ए-रज़वी का आगाज 12 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ से मदरसा जामियातुर रज़ा मथुरापुर और खानकाह ताजुशारिया में होने वाले उर्स-ए-रजवी का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया। तीन दिन के कार्यक्रम का भी एलान कर दिया गया। उर्स के सभी कार्यक्रम खानकाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान जानशीने ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मिया की निगरानी में होंगे। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया इस बार कोरोना संक्रमण के चलते उर्स के आयोजन विश्व भर में ऑनलाइन देखे जाएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उर्स-ए-रजवी बड़ी सादगी के साथ मदरसा जामियातुर रज़ा मथुरापुर और खानकाह ताजुश्शरिया पर मनाया जाएगा।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें