यूपी वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली व छठ पर पूजा स्पेशल ट्रेनों से पहुंच जाएंगे घर; यहां देखें टाइम और स्टॉपेज
Pooja Special Train पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल सात ट्रेनों का हरदोई और शाहजहांपुर स्टेशनों पर भी ठहराव दिया गया है। ट्रेनों का संचालन शनिवार को आरंभ हो जाने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 05047/05048 बनारस-गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया है।

यहां लें ट्रेनों की जानकारी
-
04038/04037 दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27 व 28 अक्टूबर को चलेगी। -
04038 बरेली में रात 0.01 बजे पहुंचेगी और 0.03 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ 4.20 बजे पहुंचेगी। 28 अक्टूबर को 04037 ट्रेन लखनऊ रात 8.30 बजे पहुंचेगी और 8.40 बजे प्रस्थान करेगी। हरदोई रात 10.02 बजे पहुंचेगी और 10.04 बजे प्रस्थान करेगी। रात 0.38 बजे बरेली पहुंचेगी और 0.40 बजे प्रस्थान करेगी। -
04312/04311 हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर को शाहजहांपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी और 6.32 बजे प्रस्थान करेगी। हरदोई रात 8.15 बजे पहुंचेगी और 8.17 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ रात 11 बजे पहुंचेगी। -
04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 24 अक्टूबर को रात 3.20 बजे चंदौसी, सुबह 6.15 बजे हरदोई पहुंचेगी। 25 अक्टूबर को अपराह्न 1.48 बजे हरदोइ और 6.50 बजे चंदौसी पहुंचेगी। -
04682/04681 जम्मूतवी-कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 8 अक्टूबर को रात दो बजे शाहजहांपुर और 2.53 बजे हरदोई पहुंचेगी। 10 अक्टूबर को शाम 9.50 बजे शाहजहांपुर और 10.45 बजे हरदोई पहुंचेगी। -
04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 25 अक्टूबर को अपराह्न 3.46 बजे बरेली, 4.38 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। 26 अक्टूबर को अपराह्न 1.28 बजे शाहजहांपुर और 2.42 बजे बरेली पहुंचेगी। -
04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अक्टूबर को सुबह 5.25 बजे बरेली, 6.18 बजे शाहजहांपुर और 7.12 बजे सीतापुर पहुंचेगी। 31 अक्टूबर को सुबह 4.55 बजे सीतापुर, 6.48 बजे शाहजहांपुर और 8.08 बजे बरेली कैंट पहुंचेगी।
बनारस-गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी निरस्त
बाघ एक्सप्रेस से उड़ाया यात्री का बैग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।