बरेली में स्पेशल जज को जान से मारने की धमकी देने के मामले में हैंड राइटिंग व सीसीटीवी से फहीम पाकिस्तानी तक पहुंचेगी पुलिस
भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के स्पेशल जज को धमकी देने वाले आरोपित फहीम पाकिस्तानी तक पुलिस हैंड राइटिंग व सीसीटीवी से पहुंचेगी। आरोपित की पकड़ के लिए रविवार को भी कोतवाली पुलिस की एक टीम मुरादाबाद में डेरा डाले रही। दो टीमें अन्य बिंदुओं पर काम कर रही हैं।

बरेली, जेएनएन। भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के स्पेशल जज को धमकी देने वाले आरोपित फहीम पाकिस्तानी तक पुलिस हैंड राइटिंग व सीसीटीवी से पहुंचेगी। आरोपित की पकड़ के लिए रविवार को भी कोतवाली पुलिस की एक टीम मुरादाबाद में डेरा डाले रही। दो टीमें अन्य बिंदुओं पर काम कर रही हैं। चुन्नीलाल के गांव मुर्कखपुर व आराेपित ने जिस नया गांव के पते से पत्र भेजा था। पुलिस दोनाें जगह दोबारा पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है।
शुक्रवार को स्पेशल जज मोहम्मद अहमद खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। जांच में सामने आया है कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से जो धमकी भरा पत्र जज को भेजा गया था वह मुरादाबाद के प्रधान डाकघर से पोस्ट किया गया था। प्रधान डाकघर के आस-पास छह कैमरे लगे हैं। लिहाजा, अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। सीसीटीवी में साफ हो जाएगा कि यह पत्र पोस्ट किसने किया।
इसके साथ ही पुलिस चुन्नीलाल के पुरानों प्रकरणों पर भी काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इसमें पुलिस को अहम इनपुट मिले हैं।चुन्नीलाल 12 नंवबर से जिला जेल में बंद है। वह मुरादाबाद के महिला कल्याण विभाग में कनिष्ठ लिपिक था। जून माह में वह सेवानिवृत्त हुए थे। इसी के बाद उन पर अवैध रुप से 19 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद वह जेल भेजे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।