सट्टेबाजों की सिफारिश में पहुंचे सभासद की पुलिस ने की खातिरदारी, माफी मांगकर बचे; लोग ले रहे हैं चुटकी
बरेली के बहेड़ी में सट्टेबाजों के प्रति प्रेम रखने वाले एक सभासद को उनकी सिफारिश करने जाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार लोगों की पैरवी करने पहुंचे सभासद को पहले समझाने की कोशिश की फिर अपनी शैली में खातिरदारी की। बाद में अन्य सभासदों की सिफारिश पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
संवाद सहयोगी, बहेड़ी (बरेली)। सट्टेबाजों से गहरा प्रेम रखने वाले एक नगर पालिका सभासद को पुलिस द्वारा पकड़े गये सट्टेबाजों की सिफारिश में पहुंचा काफी मंहगा पड़ गया। चर्चा है कि पुलिस ने थाने में उनकी अच्छी खासी खतिरदारी कर दी। मामला पूरे नगर में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
दरअसल कुछ दिन पहले नगर पुलिस द्वारा कुछ लोगो को सट्टेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। सट्टेबाजों से कई बार मोह जता चुके नगर पालिका के एक सभासद को यह सुनकर बेचैनी हो गयी और वे पहुंच गये सट्टेबाजी के आरोपित की पैरवी में।
बताते है पहले तो पुलिस ने उन्हे समझाने की कोशिश की। बताया कि किसी जन प्रतिनिधि को इस तरह के लोगो की सिफारिश नही करनी चाहिए पर सभासद सट़्टेबाज आरोपितों को छोड़ने की जिद पर अड़ गये और पुलिस से बेवजह उलझने पर आमादा हो गये।
काफी देर समझाने के बाद भी जब सभासद नही माने तो फिर पुलिस ने उन्हे अपनी शैली में समझाने का निर्णय लिया और उनकी खातहरदारी करते हुए उन्हे भी सट्टेबाजी आरोपितों के साथ रखने की बात कही।
अब तक गर्म हो रहे सभासद का पुलिस की खातिरदारी के बाद पारा चंद पलों में ही शांत हो गया और वे अब पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाने लगे। साथी सभासदों की सिफारिश पर पुलिस ने उन्हे घर जाने तो दिया पर चेतावनी दी कि आईंदा सट्टेबाजों को बढ़ावा दिया तो उनकी खैर नही।
पूरा मामला गोपनीय था पर बताते है उनकी सिफारिश में गये एक सभासद साथी ने थाने में घटी इस घटना को आम कर दिया। जिसके बाद तो सभासद जी का मामला पूरे नगर में चर्चा और हास्य का बिषय बन गया है। और लोग जमकर उनकी चुटकी ले रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।