पल्लेदार हत्याकांड : आरोपित फौजी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने रिश्तेदारों को उठाया, मिली लोकेशन
इज्जतनगर की न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के खंडहर में पल्लेदार राजीव उर्फ राजू की हत्या के मामले में पुलिस को अब कॉल रिकॉर्ड का सहारा है। आरोपित की अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

बरेली, जेेएनएन। इज्जतनगर की न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के खंडहर में पल्लेदार राजीव उर्फ राजू की हत्या के मामले में पुलिस को अब कॉल रिकॉर्ड का सहारा है। आरोपित की अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। वही पूछताछ के लिए कई संदिग्ध लोगों को उठाया भी गया है जिनसे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
सोमवार को सीबीगंज के पस्तौर गांव में रहने वाले पल्लेदार राजू की हत्या कर शव इज्जतनगर की न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के खंडहर में डाल दिया गया था।हत्या का आरोप नगरिया परीक्षित गांव के रहने वाले वकील अहमद खान उर्फ फौजी और उसकी पत्नी हसीना पर है। हत्या के बाद से ही फौजी और उसकी पत्नी घर पर ताला डालकर फरार है। सीबीगंज पुलिस अब फौजी की अंतिम लोकेशन निकालकर उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। वही हत्याकांड की पूछताछ के लिए आरोपित के कुछ नजदीकी लोगों को भी उठाया गया है जिनसे कई अहम सुराग मिलने की पुलिस को उम्मीद है।
नूडल्स बेंचने वाला दुकानदार भी गायब
पल्लेदार की हत्या के मामले में पुलिस को पता चला है कि हत्या से पहले शराब पार्टी हुई थी। जिसमें घटनास्थल से 100 मीटर दूर स्थित एक नूडल्स की दुकान पर बैठकर दारू पी गई थी। डॉग स्कवायड की टीम ने भी इस बात की पुष्टि की है। वहीं अब नूडल्स बेचने वाला दुकानदार भी घटना के बाद से ही फरार है। दो दिन से वहां उसकी रेहड़ी नहीं लग रही है। पुलिस नूडल्स दुकानदार की भी खोज कर रही है। पुलिस को आशंका है कि उससे भी कई अहम सुराग जुटाए जा सकते हैं।
क्या कहना है पुलिस का
सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का कहना है कि राजू हत्याकांड में आरोपितो को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है। जल्द गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।