Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टियों में तीर्थ स्‍थल पर घूमने का बना रहे हैं प्‍लान तो जाइए जागेश्‍वर धाम, बरेली से पहुंचने के ये हैं रास्‍ते

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 01:25 PM (IST)

    बरेली और आसपास के जिलों से इन दिनों जागेश्वर धाम जाने वाले की संख्या तेजी से बढ़ी है। उत्तराखंड के बेहद करीब बरेली से सड़क मार्ग और रेल मार्ग उपलब्ध ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली से जागेश्‍वर धाम जाने के कई रास्‍ते हैं।

    बरेली, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बाबा जागेश्वर धाम पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। देवदार समेत तमाम अन्य वृक्षों से घिरा यह धर्म स्थल लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। भीषण गर्मी झेल रहे बरेली और आसपास के लोगों का बाबा जागेश्वर धाम जाने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। यह धर्मस्थल अल्माोड़ा से करीब 35 किलोमीटर दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह बरेली से पहुंचे जागेश्वर धाम: बरेली और आसपास के जिलों से इन दिनों जागेश्वर धाम जाने वाले की संख्या तेजी से बढ़ी है। उत्तराखंड के बेहद करीब बरेली से सड़क मार्ग और रेल मार्ग उपलब्ध है, लेकिन रेल का सफर सिर्फ लालकुआं तक ही संभव हो पाएगा। उसके आगे का सफर सड़क मार्ग से ही करना पड़ता है। बरेली से जागेश्वर की दूरी करीब सवा दो सौ किलोमीटर है, जो करीब सात घंटे में तय होती है। बरेली से बहेड़ी फिर उत्तराखंड के किच्छा, लालकुआं और हल्द्वानी पहुंचा जा सकता है। वहां से भारी वाहन ज्योलिकोट और छोटे वाहन भीमताल के रास्ते भवाली तक पहुंचते हैं। फिर एक ही मार्ग पर आगे की ओर बढ़ना होता है। भवाली से करीब दो घंटे के सफर के बाद अल्मोड़ा पहुंचते हैं। अल्मोड़ा से करीब 35 किलोमीटर दूर जागेश्वर धाम स्थित है।

    इन स्थलों का भी ले सकते हैं आनंद: जागेश्वर पहुंचने पर अल्मोड़ा के आस-पास के अन्य पर्यटन स्थलों का भी आनंद ले सकते हैं। इसमें कटारमल सूर्य मंदिर, दूनागिरी, ब्राइट एंड कार्नर, गोलू देवता का मंदिर, कसार देवी मंदिर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जहां परिवार के साथ इस भीषण गर्मी में लुत्फ उठाया जा सकता है। जागेश्वर में मौसम की बात करें तो यहां दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन दाएं-बाएं हरियाली से हवा राहत देने में कोई समझौता नहीं कर रही है।