Pilibhit Weather News : पीलीभीत में रुक-रुक कर हुई बारिश से बदला मौसम, मिली राहत
Pilibhit Weather Forecast News रुहेलखंड के पीलीभीत में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम बदल गया है।भादों में हुई बारिश से जहां लोगाें को राहत मिली। विशेषज्ञों ने दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit Weather News : तराई के जिले में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बेहाल लोगों को सुबह उस समय राहत मिली, जब देखते ही देखते आसमान पर बादल पूरी तरह छा गए। इसके बाद रुक रुक कर बूंदाबांदी होने लगी।
वातावरण में अंधेरा घिरने लगा। साथ ही हवा भी चल पड़ी। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से रविवार और सोमवार यानि दो दिन तक वर्षा होने का पूर्वानुमान (Weather Forecast) दिया गया है।
शनिवार की रात भारी उमस रही। रविवार को सुबह भी हल्की धूप के बीच उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तर बतर रहे लेकिन सुबह करीब नौ बजे अचानक आसमान पर बादल उमड़ने लगे। देखते ही देखते वातावरण में अंधेरा छाने लगा। साथ ही हवा का भी रुख तेज हो गया।
थोड़ी देर बाद हवा तो मंद पड़ गई लेकिन आसमान पर बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं। जिसके बाद रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार और सोमवार दो दिन अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
इससे तापमान में गिरावट आने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही धान और गन्ना के साथ ही सब्जियों की फसलों को लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।