पीलीभीत में अचानक सामने आई बाघिन, ठिठके जिप्सी चालक, रोमांचित हुए जंगल सफारी कर रहे पर्यटक
Pilibhit Tiger Reserve पीलीभीत में अचानक सामने आई बाघिन को देख जिप्सी चालक ठिठक गए।इधर शांत वातावरण में बाघिन को बिल्कुल करीब से विचरण करते देख जंगल सफारी कर रहे पर्यटक इस तरह रोमांचित हो गए कि उन्होंने इस क्षण को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Tiger Reserve Jungle Safari : टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर रहे पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे, जब कच्चे रास्ते पर अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघिन सामने आ गई। कच्चे रास्ते पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद बाघिन फिर झाड़ियों में गुम हो गई। एक पर्यटक ने इस दौरान अपने कैमरे से चहलकदमी करती बाघिन की वीडियो बना ली। सोमवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पर्यटकों को लगभग प्रतिदिन ही बाघों के दीदार हो रहे हैं। कुछ ही पर्यटक ऐसे होते हैं जिनको बाघ नहीं दिख पाता है। अधिकतर पर्यटकों को अब टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार हो ही जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा।जब जंगल के भीतर चूका सफारी करते समय दोनों ओर से आ रहे पर्यटकों की जिप्सियों के बीच कच्चे रास्ते पर अचानक निकट की झाड़ियों से निकलकर एक बाघिन आ गई।
बाघिन सफारी रूट पर कुछ देर चहलकदमी करती रही। इसी दौरान बाघिन से कुछ ही दूरी पर सामने से सफारी गाड़ी से कुछ पर्यटक आ गए। उसी रास्ते पर बाघिन के पीछे से पर्यटकों के साथ दूसरी सफारी गाड़ी भी आ गई। पर्यटकों की जिप्सियों से निश्चिंत बाघिन धीरे-धीरे अपने उसी रास्ते पर चलती रही। दोनों ओर से पर्यटक यह नजारा देखकर रोमांचित होत रहे।सफारी गाड़ी के चालक ने बाघिन को सामने से आता देख अपनी गाड़ी को पीछे करना प्रारंभ कर दिया। वहीं दूसरी ओर से आ रहे वाहन चालक ने अपने वाहन को रोक दिया।
कुछ दूर चलने के बाद बाघिन पुनः शांति से जंगल के भीतर चली गई। पर्यटकों को बाघिन के इस अद्भुत नजारे ने खूब रोमांचित किया। पर्यटकों को ऐसे नजारे बहुत ही कम देखने को मिल पाते हैं। टाइगर रिजर्व आने वाला प्रत्येक पर्यटक मन में बाघ देखने की लालसा लेकर आता है। जब पर्यटकों को बाघ के दीदार हो जाते हैं तो चेहरे पर खुशी साफ झलकती है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बाघ, भालू हिरन, समेत अन्य वन्य जीव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए।
चूका पिकनिक स्पाट के मैनेजर पुलकित कुमार ने बताया ने पुष्टि करते हुए बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जंगल में मेन कैनाल की कच्ची पटरी का है। यह कच्ची पटरी खटीमा रोड से बाइफरकेशन तक जाती है। इस पट्टी पर अक्सर वन्यजीव विचरण करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो कैमरे से बनाई गई है, इसीलिए इतनी साफ तस्वीर आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।