Pilibhit Suicide Attempt : पीलीभीत से बड़ी खबर, सूदखोर से परेशान किसान ने एसपी कार्यालय में खाया जहर, मची खलबली
Suicide Attempt in Pilibhit पीलीभीत में सूदखोर से परेशान किसान ने एसपी कार्यालय में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद वहां खलबली मच गई। किसान ने अपनी समस्या सुनाने के बाद जहर खा लिया।

बरेली, जेएनएन। Suicide Attempt in Pilibhit : बरेली मंडल के पीलीभीत में सूदखाेर से परेशान किसान ने एसपी कार्यालय में जहर खाकर जान देने की कोशिश की।किसान ने पहले एएसपी को अपनी समस्या बताई।जिसके बाद उसने कार्यालय के बाहर निकल कर जेब में रखी कीटनाशक बाहर निकाली।इसके बाद उसने कीटनाशक पी लिया।जिसके बाद वहां खलबली मच गई।हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रकम वापस करने के बाद भी सूदखाेर ने नहीं लाैटाया ट्र्रैक्टर
शाहजहांपुर के बिजौरी गांव निवासी किसान मनोज कुमार ने बीसलपुर के सूदखोर हरीश गंगवार से कुछ रकम ली थी।इसके बदले अपना ट्रैक्टर गिरवी रख दिया था।एसपी दिनेश कुमार पी की अनुपस्थिति में वह कार्यालय में एएसपी डा पवित्र मोहन त्रिपाठी से मिले।उन्हें बताया कि रकम देने के बाद भी सूदखोर ट्रैक्टर वापस नहीं कर रहा। समस्या बताने के बाद वह बाहर आया और जेब में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल, फिर बरेली रेफर कर दिया गया।अभी यह नहीं पता चल सका कि मनोज ने कितने रुपये लिए थे, कितने चुका दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।