Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News : पीलीभीत में लापता युवक की हत्या, घर से 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला शव

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2022 12:56 PM (IST)

    Murder in Pilibhit पीलीभीत में रात से लापता युवक की मौत हो गई। उसका शव घर से 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। जिसके बाद युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।

    Hero Image
    Pilibhit News : पीलीभीत में लापता युवक की हत्या, घर से 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला शव

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit Crime News : पीलीभीत में शनिवार की रात से गायब युवक का शव घर से सौ मीटर दूर खेत पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी फरमान घर से शनिवार की रात अचानक गायब हो गया। रविवार की सुबह लगभग दस बजे उसका शव भरकलीगंज और केसरपुर मार्ग के पास घर से सौ मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। तलाश के दौरान शव मिलने से खलबली मच गई।

    मामले की सूचना पर स्वजनों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ होगा। युवक शनिवार की रात को घर पर ही सोया था। खेत पर कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई इसकी पड़ताल की जा रही है। अभी स्वजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।