Pilibhit Block Pramukh Chunav Nomination Crime News : पीलीभीत में नामांकन करने जा रहे निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पर हमला, दीवार फांदकर किया नामांकन
Pilibhit Block Pramukh Chunav Nomination Crime News अमरिया में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Block Pramukh Chunav Nomination Crime News : अमरिया में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह दीवार फांदकर ब्लाक कार्यालय में पहुंच गए और अपना नामांकन कराया।
गुरुवार को दोपहर ब्लाक कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख भी नामांकन कराने जा रहे थे। विकास खंड कार्यालय से दो सौ मीटर दूर बैरीकेडिंग के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और नीचे उतरे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया।
इससे उन्हें कुछ चोट आई लेकिन वह पैदल भागते हुए विकास खंड कार्यालय परिसर की दीवार फांदकर अंदर पहुंच गए। हमला करने वाले लोग उनके पीछे दौड़ते हुए ब्लाक कार्यालय परिसर के निकट तक आ गए। इसके बाद सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने डंडे फटकारते हुए उन लोगों को खदेड़ दिया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख का कहना है कि हमला करने वाले लोग भाजपा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह के समर्थक हैं। उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए हमला कराया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह भी भाजपा के समर्थन से ही ब्लाक प्रमुख बने थे लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर सर्वजीत को प्रत्याशी घोषित कर दिया। श्याम सिंह को शहर विधायक संजय सिंह गंगवार का करीबी माना जाता रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।