Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock down Bareilly : खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, एटीएम और किराना की दुकानें Bareilly News

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2020 05:56 PM (IST)

    कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के जिन 15 जिलों में लॉक डाउन किया उनमें बरेली भी है। फिलहाल 25 मार्च तक लॉकडाउन है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lock down Bareilly : खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, एटीएम और किराना की दुकानें Bareilly News

    बरेली, जेएनएन । कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के जिन 15 जिलों में लॉक डाउन किया उनमें बरेली भी है। फिलहाल 25 मार्च तक लॉकडाउन है। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान तो बंद रहेंगे मगर जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खुलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानपान की वस्तुएं

    किराना, दूध, सब्जी आदि की दुकानें खोली जा सकेंगी। दाल, चावल, चीनी, आदि की खरीद के लिए जा सकेंगे मगर भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।

    पेट्रोल पंप व एटीएम

    सभी पेट्रोल पंप खुले रखने की छूट होगी। इनसे बिक्री होती रहेगी। इसी तरह सभी एटीएम भी चलती रहेंगी। बैंक कर्मी इनमें कैश लोड करते रहेंगे।

    दवा की दुकानें

    लॉक डाउन में दवा की दुकानों को शामिल नहीं किया जाएगा। थोक व फुटकर दवा की दुकानें खुली रहेंगी। भीड़ वहां भी नहीं लगने दी जाएगी।

    बाहर निकले तो कार्रवाई

    लॉक डाउन के दौरान बाहर बेवजह घर से बाहर निकलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। चूंकि अधिकतर विभाग बंद रहेंगे, इसलिए उनसे जुड़े अधिकारियों को सेक्टर प जोनल मजिस्ट्रेट बनाकर पूरे जिले में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। वे निगरानी करेंगे कि आवश्यक वस्तु की दुकान पर भीड़ न इकट्ठी हो।

    अधिकारियों ने की बैठक

    बरेली में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद शाम को डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय के साथ अपने निवास पर बैठक की। बैठक में सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।

    समाचार पत्र वितरक-विक्रेताओं को सुबह आठ बजे तक छूट

    देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शासन से निर्देश दिए गए कि समाचार पत्र वितरक, विक्रेता सुबह आठ बजे तक अखबारों को पाठकों तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए प्रशासन छूट दे रहा। दूध, सब्जी, दवा आदि वाहनों के लिए पास देने पर विचार हो रहा।

    ये सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे

    आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालय खुले रहेंगे। पंचायती राज, नगर निगम और राजस्व विभाग के कार्यालयों में काम होगा। क्योंकि इनसे जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी।

    खाद्यान्न की दुकानें खुली रहेंगी। जो लोग सामान लेने जाएं वे मास्क जरूर लगाएं। किसी भी दुकान पर एकत्र न हों। एक-एककर सामान लें और वहां से सीधे घर जाएं। -नितीश कुमार, जिलाधिकारी