जयपुर और अजमेर रूट की साधारण बसें भी अब हुईं ऑनलाइन Bareilly News
रुहेलखंड डिपो ने जयपुर और अजमेर की जाने वाली साधारण बसों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। यानी इन बसों पर भी अपनी सीट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
जेएनएन, बरेली : आपको जयपुर और अजमेर रूट पर जाना है। वातानुकूलित बस का किराया ज्यादा लग रहा है और साधारण बस में सीट को लेकर संशय है। तो अब परेशान ना हों। रुहेलखंड डिपो ने जयपुर और अजमेर की जाने वाली साधारण बसों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। यानी इन बसों पर भी अपनी सीट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। रुहेलखंड डिपो ने दोनों रूट की बसों पर यह सुविधा शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य रूट की साधारण बसों में भी ऑनलाइन सीट बुकिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
वेबसाइट जहां कर सकते बुकिंग: वातानुकूलित बसों की तरह ही साधारण बस बुकिंग भी वेबसाइट www.upsrtc.com पर होगी। इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिजर्वेशन ऑप्शन पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। सारी प्रक्रिया ठीक वैसी होगी, जैसे वातानुकूलित बसों में की जाती है।
बरेली-अजमेर मार्ग
बरेली से बस सुबह पांच बजे रवाना होगी। वहीं, इसके अजमेर पहुंचने का समय रात नौ बजे होगा। वहीं, वापसी में बस सुबह छह बजे रवाना होगी और रात 09.30 बजे बरेली पहुंचेगी। बरेली और अजमेर दोनों तरफ से साधारण रोडवेज बस का किराया 606 रुपये रहेगा।
बरेली-जयपुर मार्ग के लिए दो बसें चलेंगी
इस रूट के लिए दो-दो बस होंगी, इनका किराया 478 रुपये होगा। पहली साधारण रोडवेज बस शहर से रात 08.30 बजे रवाना होगी और सुबह नौ बजे जयपुर बस अड्डा पहुंचेगी। वहीं, दूसरी बस रात 10.30 बजे चलेगी। यह पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचेगी। जयपुर से वापसी में पहली बस रात 08.30 बजे चलकर सुबह नौ बजे पहुंचेगी। वहीं, दूसरी बस देर रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे शहर पहुंचेगी।
क्या कहते हैं अफसर
रुहेलखंड डिपो की दो साधारण (नॉन एसी) बसों में ऑनलाइन सीट आरक्षण की व्यवस्था शुरू हो गई है। जल्द ही अन्य रूट की साधारण बसों में भी व्यवस्था शुरू कराएंगे।
- सत्येंद्र कुमार वर्मा, एआरम, रुहेलखंड डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।