Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक माह से बंद रोडवेज बसों की आनलाइन बुकिग शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 07:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बस सेवाओं की पिछले एक माह से बंद चल रही आनलाइन बुकिग सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई। यात्री अब पहले की तरह घर बैठे ही वातानुकूलित बसों में सीट की अग्रिम बुकिग करा सकेंगे। फिलहाल रोडवेज ने इसे दो चरणों में शुरू करने का फैसला लिया है। पहले चरण में तकरीबन 774 लग्जरी वातानुकूलित बसों में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं दूसरे चरण में लंबी दूरी की तीन हजार बसों के यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    एक माह से बंद रोडवेज बसों की आनलाइन बुकिग शुरू

    जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बस सेवाओं की पिछले एक माह से बंद चल रही आनलाइन बुकिग सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई। यात्री अब पहले की तरह घर बैठे ही वातानुकूलित बसों में सीट की अग्रिम बुकिग करा सकेंगे। फिलहाल रोडवेज ने इसे दो चरणों में शुरू करने का फैसला लिया है। पहले चरण में तकरीबन 774 लग्जरी वातानुकूलित बसों में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं दूसरे चरण में लंबी दूरी की तीन हजार बसों के यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। यात्री अब बिना आइडी बनाए भी एडवांस टिकट आनलाइन बुकिग करा सकेंगे। इसमें यात्री को बस अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। बता दें कि रोडवेज पिक बस, एसी जनरथ, स्लीपर कोच, शताब्दी, पवन हंस, स्कैनिया समेत अन्य बसों में आनलाइन बुकिग की सुविधा यात्रियों को देता है। बरेली परिक्षेत्र से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज के अलावा उत्तराखंड, जयपुर के लिए आनलाइन अग्रिम और तत्काल टिकट की बुकिग यात्री करा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट निरस्त कराने पर 72 घंटे में खाते में पहुंचेगा पैसा :

    रोडवेज के प्रबंधक आइटी यजुवेंद्र सिंह के मुताबिक परिवहन निगम की दोबारा आनलाइन टिकट बुकिग सेवा में एक और सुविधा दी गई। जिसमें टिकट निरस्त कराने पर आगामी तीन कार्य दिवसों यानी 72 घंटे में रकम वापस बुकिंग करने वाले के खाते में पहुंच जाएगी।

    होली पर करा सकेंगे एडवांस बुकिग :

    होली पर बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आनलाइन टिकट बुकिग राहत की बात है। आनलाइन सीट बुकिग शुरू होने से यात्री 30 दिन पहले से एडवांस में सीट बुकिग करा सकते है। वर्जन ::

    आनलाइन बुकिग की सुविधा शुक्रवार से शुरु हो गई। इसका ट्रायल निर्धारित समय से पहले ही पूरा हो चुका है। नई कंपनी से अनुबंध के बात नया साफ्टवेयर तैयार किया गया। सभी क्षेत्रों से बसों का ब्योरा यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है।

    - आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक

    comedy show banner
    comedy show banner