Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगजेब पर नहीं थम रहा विवाद, अब मौलाना तौकीर ने राणा सांगा को बताया गद्दार; संभल सीओ के खिलाफ देंगे धरना

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:05 AM (IST)

    औरंगजेब पर छिड़ी बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने वीर योद्धा राणा सांगा को गद्दार बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने संभल में सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ ईद के बाद मुस्लिम सांसदों के साथ धरना देने का ऐलान किया है। मौलाना ने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    औरंगजेब पर नहीं थम रहा विवाद, अब मौलाना तौकीर ने राणा सांगा को बताया गद्दार

    जागरण संवाददाता, बरेली। संभल में सीओ अनुज चौधरी की सख्ती और तीखे बयान इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को अखर गए। शनिवार को मौलाना ने कहा कि ईद के बाद मुस्लिम सांसदों के साथ संभल जाकर सीओ व अन्य अधिकारियों को हटाने के लिए धरना देंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी बहस का सहारा लेकर मौलाना ने वीर योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी कि वह देश के गद्दार थे। मौलाना ने वीर सावरकर के लिए कहा कि वह अंग्रेजों से 60 रुपये वजीफा लेकर देश को बेच रहे थे।

    मौलाना ने सरकार पर साधा निशाना

    अपने आवास पर प्रेसवार्ता में मौलाना तौकीर ने कहा कि सरकार मुस्लिमों के विरुद्ध है। मुख्यमंत्रियों में मुस्लिमों को प्रताड़ित करने की होड़ मची है ताकि वे बता सकें कि कौन सबसे बड़ा हिंदू है। संभल और नागपुर में हमारे लोगों को मारा। जेल में डाला गया। इसे ध्यान में रखते हुए ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे। संभल के सीओ अपनी कार्यशैली से देश का माहौल खराब कर रहे हैं। इसलिए वहां धरना देने जाएंगे।

    मौलाना ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया कि उनके कहने पर बाबर ने पंजाब और दिल्ली पर हमला किया। वहां मुस्लिम शासक थे। बाद में बाबर से वादाखिलाफी कर दी। इसलिए उससे युद्ध हुआ था। वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में मौलाना तौकीर ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड विरोध के नाम पर भीड़ दिखाना चाहता है। स्थापना से अब तक कोई काम नहीं करने वाला बोर्ड यह भी जान ले कि सरकार ने धर्म के नाम पर 65 करोड़ लोग एक स्थान पर एकत्र करा दिए थे।

    यूसीसी पर उठाया सवाल

    यूसीसी पर यह कहकर सवाल उठाया कि पाकिस्तानी हिंदुओं की आड़ में आतंकी भी आ सकते हैं। मुस्लिमों के घर सौगात-ए-मोदी पहुंचने पर मौलाना ने कहा कि औरंगजेब का मुद्दा उठाने में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा किया जा रहा। प्रधानमंत्री की फोटो मुस्लिमों के घर पहुंचाने के लिए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की ओर से हिंदुओं को नवरात्र पर उपहार भेजे जाएं।

    सलमान की घड़ी पर बोले, हर बात में शरीयत लाना ठीक नहीं अभिनेता सलमान खान ने श्रीराम मंदिर की तस्वीर वाली घड़ी पहनी, इसे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शरई दृष्टि से अनुचित बताया था। इस पर मौलाना तौकीर ने कहा कि सलमान खान या कोई अन्य अभिनेता डायरेक्टर के निर्देश पर काम करता है, उसमें दखलंदाजी गलत है। हर बात में शरीयत को लाना ठीक नहीं।

    तौकीर बोले, जिन मौलाना को बरेलवी बताया जाता है, वह बहराइची हैं। उनका मरकज से सिर्फ उतना ताल्लुक है, जितना किसी अन्य मानने वालों को होता है। वह अन्य बरेलवी मौलाना को बदनाम कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें: मेरठ से मिटाई जाएंगी औरंगजेब की निशानियां! सीएम योगी को भेजा गया मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का प्रस्ताव