Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में एक किलोग्राम चांदी 57 हजार के पार, सोना 52.6 हजार रुपये प्रति तोला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:39 PM (IST)

    चांदी 57 हजार के पार सोना में 52.6 हजार प्रति तोला ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली में एक किलोग्राम चांदी 57 हजार के पार, सोना 52.6 हजार रुपये प्रति तोला

    बरेली में एक किलोग्राम चांदी 57 हजार के पार, सोना 52.6 हजार रुपये प्रति तोला

    जेएनएन, बरेली : सोना और चांदी के दामों में लगातार होने वाले उतार-चढ़ाव का असर बरेली पर भी है। अगस्त में चांदी करीब 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि 24 कैरेट सोना 52 से 53 हजार रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम के बीच रहा। महीने के शुरुआत में सोने का भाव 52,200 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि चांदी 59,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मामूली उतार-चढ़ाव के बाद नौ अगस्त को चांदी का दाम 60,300 रुपये किलोग्राम, जबकि सोना 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गया। इसके बाद सोना और चांदी के दामों में कुछ कमी आई। बरेली के सराफा व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52,600 रुपये प्रति दस ग्राम रही, वहीं चांदी का रेट 57,275 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। उन्होंने बताया कि सोने का रेट 24, 22 और 18 कैरेट के हिसाब से घटता जाता है। वहीं, सराफा व्यापारी संदीप अग्रवाल मिंटू ने बताया कि सोना के भाव में लगातार होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से ग्राहक थोड़ा इंतजार कर रहा है। ऐसे में धंधे पर भी फर्क नजर आने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें