Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्‍म देते ही मर गई ममता, बोरे में बंद झाड़ियों में पड़ा मिला एक दिन का नवजात, चल रहा इलाज

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 01:40 PM (IST)

    इकबाल ने बताया कि उनके भाई रहपुरा चौधरी में रहते हैं दो दिन पहले उनके घर के सामने झाड़ियों में से किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। जब उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक नवजात बोरे में बंद झाड़ियों में पड़ा हुआ था।

    Hero Image
    अस्‍पताल में बच्‍चे का इलाज चल रहा है।

    बरेली, जागरण संवाददाता। इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में एक दिन का नवजात झाड़ियों में पड़ा मिला। वह बोरे में बंद था, रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के ही इफ्तेकार ने जब झाड़ियों में देखा तो उन्होंने उसे उठाकर सत्या अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके बाद उनके भाई इकबाल ने पुलिस को सूचना दी और अब बच्चा चाइल्डलाइन टीम की देखरेख में है। जब बच्‍चा मिला तो उसे चीटियां नोच रही थीं। सवार यह उठ रहा है भला वो कैसी मां होगी जो अपनेे बच्‍चे को मरने के लिए झाड़‍ियों में छोड़ गई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकबाल ने बताया कि उनके भाई रहपुरा चौधरी में रहते हैं दो दिन पहले उनके घर के सामने झाड़ियों में से किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। जब उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक नवजात बोरे में बंद झाड़ियों में पड़ा हुआ था। उसका नाल भी नहीं कटा था। इसी बीच इलाके के और भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चे को उठाकर पास के ही सत्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इकबाल ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने इज्जत नगर पुलिस को दी और पुलिस ने चाइल्ड लाइन को, अब चाइल्डलाइन की टीम बच्चे की देखरेख कर रही है, वह स्वस्थ है।

    comedy show banner
    comedy show banner