Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरदार जी 3' फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर आपत्ति, बरेलवी मौलाना ने की बहिष्कार की अपील

    बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म "सरदार जी 3" में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के काम करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने फिल्म का बहिष्कार करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है, साथ ही दिलजीत दोसांझ की गिरफ्तारी की भी मांग की है। 

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 23 Jun 2025 07:50 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बरेली। अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के काम करने पर बरेलवी मौलाना ने कड़ी आपत्ति जताई है। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 को बहिष्कार करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार जी 3 फिल्म में दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी अदाकारी हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। हानिया के अलावा कुछ अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को भी काम दिया।

    मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तानियों ने पहलगाम में आतंकवादी हमला करके दो दर्जन से ज्यादा बेगुनाह लोगों की हत्या की थी। ऐसे में पाकिस्तान के अदाकारों को भारत में बनने वाली फिल्मों में काम दिए जाने से भारत में गलत संदेश जा रहा है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने देशवासियों से सरदार जी 3 मूवी ना देखने की अपील की है। साथ ही केंद्र सरकार से सरदार जी 3 पर रोक लगाने और दिलजीत दोसांझ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

    मौलाना ने आगे कहा कि देश के जवानों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए आपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया। पाकिस्तान की आतंकवादी सोच को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत से तमाम देशों में प्रतिनिधिमंडल भी भेजे गए। ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपने फायदे के लिए दुश्मन मुल्क से रिश्ता बना लिया।