Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं देना पड़ेगा ज्यादा Toll Tax, नई योजना बना रहा NHAI; राजमार्ग पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:04 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल प्लाजा की बाधाओं को कम करने के लिए नई योजना बना रहा है। अब 20 किमी की सीमा खत्म कर किसी भी निजी वाहन स्वामी को वार्षिक और लाइफटाइम पास जारी किया जाएगा। वार्षिक पास 3000 रुपये और लाइफटाइम पास 30000 रुपये में मिलेगा। यह योजना स्थानीय वाहन मालिकों के लिए फायदेमंद होगी ।

    Hero Image
    अब नहीं देना पड़ेगा ज्यादा Toll Tax - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बरेली। हाईवे पर टोल प्लाजा की बाधा व अन्य समस्याओं को दूर करने की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी योजना तैयार की है। जल्द टोल के 20 किमी के दायरे के अंदर आने वाले वाहन स्वामियों की बाध्यता को खत्म कर किसी भी निजी वाहन को नई दर पर वार्षिक और लाइफटाइम पास स्वीकृत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार मुख्यालय स्तर पर इसकी कार्ययोजना लगभग तैयार है, जल्दी ही लोगों को वार्षिक व लाइफटाइम पास जारी करने का निर्णय लिया जा सकता है। वर्तमान में बरेली मंडल में एनएचएआइ और उपसा के कुल नौ टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं।

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर अब तक किसी भी टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे के अंदर आने वाले वाहन स्वामियों काे ही पास जारी किया जाता है। इसको लेकर कई बार 20 किमी के दायरे के आसपास वाले वाहन स्वामी कभी-कभी पास नहीं बनने समेत अन्य कई तरह की शिकायतें भी आती हैं।

    नई योजना बना रहा NHAI

    इन सबको देखते हुए एनएचएआइ अब किसी भी वाहन स्वामी को वार्षिक पास और लाइफटाइम पास जारी करने पर विचार कर रहा है। बरेली एनएचएआइ के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार मुख्यालय स्तर पर इस पर काम किया जा रहा है जिसमें मध्यम वर्ग और निजी कार स्वामी को असीमित उपयोग के लिए तीन हजार रुपये के एकमुश्त भुगतान के साथ ''''वार्षिक टोल पास'''' खरीदने और 30 हजार रुपये के अग्रिम भुगतान पर 15 वर्षों के लिए ''''लाइफटाइम पास'''' खरीदने का विकल्प भी प्रदान करेगा।

    साथ ही निजी कारों के लिए प्रति किमी आधार टोल दर में बदलाव करने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए कोई नया पास भी नहीं खरीदना पड़ेगा जबकि वर्तमान में स्थानीय और नियमित यात्रियों को एक टोल प्लाजा पार करने के लिए केवल मासिक पास जारी किए जाते हैं। इसके लिए वाहन स्वामी को पते का प्रमाण और अन्य विवरण देना पड़ता है।

    इस पास की कीमत 340 रुपये प्रति माह है, जो एक साल के लिए 4,080 रुपये है। इसलिए, पूरे साल के लिए हाईवे पर असीमित यात्रा के लिए तीन हजार रुपये की वार्षिक पास की पेशकश लोगों द्वारा एक प्लाजा पर मुफ्त यात्रा के लिए भुगतान की जाने वाली राशि से बहुत कम है। बरेली क्षेत्र में फरीदपुर, लभेड़ा, भोजीपुरा, बहेड़ी, मीरगंज, मैगलगंज, सबली टोला टोल का संचालन किया जा रहा है।