By Nilesh Pratap SinghEdited By: Mohammed Ammar
Updated: Sat, 19 Aug 2023 07:08 PM (IST)
इसके लिए पेटीएम कंपनी के अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के अनुसार जिस तरह लोग पेटीएम पर बिजली गैस व अन्य सुविधाओं का बिल जमा करते हैं। उसी तरह पेटीएम में नगर निगम बरेली का भी विकल्प होगा जहां लोग आइकान को ओपन कर अपनी आइडी डालकर बकाया को जान सकेंगे और तुरंत ही भुगतान भी कर सकेंगे।
जागरण संवाददाता, बरेली : शहर के लोग अब घर बैठे पेटीएम से भी नगर निगम का बकाया गृहकर जमा कर सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने पेटीएम से करार किया है। माह के अंत से शहरवासी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। नगर निगम में शहर के 1.45 लाख से अधिक भवन स्वामी जल, गृह व सीवर टैक्स जमा करते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह संख्या जीआइएस सर्वे के बाद दो लाख के ऊपर पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से वसूली पर भी जोर दिया जा रहा है। नगर निगम ने इसके लिए पेटीएम पर भी गृहकर व अन्य टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने पर काम करा रहा है।
इसके लिए पेटीएम कंपनी के अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के अनुसार जिस तरह लोग पेटीएम पर बिजली, गैस व अन्य सुविधाओं का बिल जमा करते हैं। उसी तरह पेटीएम में नगर निगम बरेली का भी विकल्प होगा, जहां लोग आइकान को ओपन कर अपनी आइडी डालकर बकाया को जान सकेंगे और तुरंत ही भुगतान भी कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।