Bareilly News: अब परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छ्त्राएं भी बनेंगे हुनरमंद, इको व यूथ क्लब में सीखेंगे सिंगिंग और डांसिंग
यूथ क्लब व इको क्लब को स्कूलों में संचालित करने के लिए शासन की ओर से टीम का गठन किया जाएगा। इस पर नजर रखने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर जांच भी की जाएगी। साथ ही स्कूलों को रिपोर्ट भी आनलाइन अपलोड करनी होगी।

बरेली, जेएनएन। कान्वेंट स्कूलों में जिस तरह शिक्षा के साथ ही छात्रों को अन्य गतिविधियों सिखाई जा रही हैं उसका सकारात्मक परिणाम किसी से छिपा नहीं है। इसी को देखते हुए अब परिषदीय विद्यालयों में यूथ और इको क्लब के माध्यम से रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।
यूथ क्लब व इको क्लब को स्कूलों में संचालित करने के लिए शासन की ओर से टीम का गठन किया जाएगा। इस पर नजर रखने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर जांच भी की जाएगी। साथ ही स्कूलों को रिपोर्ट भी आनलाइन अपलोड करनी होगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए ये पहल की जा रही है। क्लब के जरिए बच्चे स्कूल ड्रामा, वाद-विवाद, म्यूजिक, खेल आदि जैसे कई प्रतियोगिता का आयोजन कर सकेंगे। इसके अलावा पर्यावरण जागरूकता के लिए इको क्लब भी बनाया जाएगा।
ऐसे काम करेगा यूथ क्लब: वे स्कूल जहां संसाधन तो हैं लेकिन उनका उपयोग न के बराबर हैं यूथ क्लब उन्हें उपयोग में लाने का काम करेगा। जैसे पुस्तकालय, प्ले ग्राउंड, खेल उपकरण, आर्ट रूम, स्कूल के सभागार का इस्तेमाल ड्रामा, वाद-विवाद और खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित कराने के लिए किया जाएगा। इससे बच्चों को प्रतिभा निखरेगी और स्कूल के संसाधनों का उपयोग अच्छे से हो सकेगा।
ऐसे काम करेगा इको क्लब: केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्कूलों में इको क्लब के गठन के लिए आदेश दिए हैं। इसमें स्कूली बच्चे संरक्षण अभियान के संचालक के रूप में काम करेंगे। इको क्लब का गठन कर स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और आसपास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।