Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेल सुविधा के लिए नहीं मिलाना पड़ेगा अलग-अळग नंबर, हर सुविधा मिलेगी सिर्फ 139 नंबर मिलाने पर

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2021 05:05 PM (IST)

    अब अगर आपको रेलवे से संबधित कोई मदद चाहिए तो अलग अळग नंबर मिलाने की बजाय सिर्फ एक नंबर मिलाने पर ही सभी तरह की सुविधाएं और मदद मिल सकेंगी। इसके लिए 139 नंबर यात्रियों के लिए शुरु किया गया है। 182 नंबर की जगह अब 139 नंबर काम करेगा।

    Hero Image
    इसके लिए 139 नंबर यात्रियों के लिए शुरु किया गया है।

     बरेली, जेएनएन। अब अगर आपको रेलवे से संबधित कोई मदद चाहिए तो अलग अळग नंबर मिलाने की बजाय सिर्फ एक नंबर मिलाने पर ही सभी तरह की सुविधाएं और मदद मिल सकेंगी। इसके लिए 139 नंबर यात्रियों के लिए शुरु किया गया है। 182 नंबर की जगह अब 139 नंबर काम करेगा। इसके अलावा रेल मदद एप से मोबाइल पर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। प्रवर मंडल वाणिज्यिक प्रबंंधक मुरादाबाद मंडल रेका शर्मा ने बताया कि यात्री अब केवल एक नंबर पर ही फोन करके सभी सुविधाएं ले सकेंगे। रेलवे के इस प्रयास से रेलयात्रियों को अब अलग अळग नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा। वहीं असमंजस भी नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 139 नंबर ही पर्याप्त होगा। वहीं कहा कि बैंक और बीएसएनएल नंबर जो 138 व 139 के साथ मैप्ड थे, वह पहले की तरह कार्य करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बंद होंगे यह हेल्पलाइन नंबर

    -182 सुरक्षा हेल्प लाइन

    - 138 सामान्य शिकायत

    - 58888 कोच मित्र

    - 1800111321 कैटरिंग

    - 152210 विजिलेंस

    - 1072 दुर्घटना

    बरेली : गणतंत्र दिवस पर जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट किया गया है। जीआरपी निरीक्षक विजय सिंह राणा व आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। वहीं दोपहर बाद जीआरपी सीओ देवी दयाल जंक्शन पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने पूरे स्टाफ के साथ जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ जा रही 05044 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस में चेकिंग की। चेकिंग करने के बाद सीओ ने सभी स्टाफ से किसी प्रकार की दिक्कत आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने पार्सल घर, आरक्षण विंडो, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ ज्ञानेंद्र सिंह, महिला आरक्षी आशी, पिंकी समेत अन्य मौजूद रहे।