अब नहीं बचने वाला मुलायम का कुनबा: अजित सिंह
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने समाजवादी पार्टी में अतंर्कलह पर कहा कि मुलायम का कुनबा अब बचने वाला नहीं है। इसमें फूट पड़ चुकी है।
बरेली (जेएनएन)। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने समाजवादी पार्टी में अतंर्कलह पर कहा कि मुलायम का कुनबा अब बचने वाला नहीं है। इसमें फूट पड़ चुकी है। वह आल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के स्थापना दिवस पर इस्लामिया मैदान में सामाजिक एकता सम्मलेन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चुनाव में आइएमसी से गठबंधन की बात भी कही।
पढ़ें- सपा के प्रदेश संगठन में चुन-चुनकर किनारे लग रहे अखिलेश समर्थक
अजित सिंह ने सपा पर कटाक्ष किया, लाल टोपी लगाने से कोई समाजवादी नहीं हो जाता। जिस पार्टी में 22 लोग घर से ही हों, उसे समाजवादी नहीं परिवारवादी कहेंगे। इसीलिए मुलायम के कुनबे में फूट पड़ी है, सूबे की सरकार जाना तय है। अब तो यह तय करना है कि किसकी सरकार को लाना है। गठबंधन पर कहा कि पहला कदम नीतीश कुमार के साथ बड़ौत में उठ चुका है। यह दूसरा कदम है। चुनाव में समझौता करना मुश्किल काम है लेकिन हम यह काम कर लेंगे।
पढ़ें- सपा घमासानः विधायक तय करेंगे सपा का अगला मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि विदेश में घूमना, सेल्फी लेना और भाषण देना उनके शौक हैं। वह कितना सच बोलते हैं, यह काला धन खातों में नहीं आने, बेरोजगारी की समस्या दूर नहीं होने और किसानों को उनके हक नहीं मिल पाने से साफ हो चुका है। भाजपा के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। सरहद से लेकर शहरों तक माहौल खराब किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर उदाहरण हैं, जनता इन चालों को समझ चुकी है।
आइएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर कॉमन सिविल कोड, तीन तलाक के मसले पर खूब बोले। रालोद से चुनावी समझौते की बात कही। कहा कि यूपी के चुनाव में महा गठबंधन बनेगा। अपना वजूद बचाने के लिए कांग्रेस को भी हमारे साथ आना होगा। यह उनकी मजबूरी होगी। सेलिब्रिटी लाकर भीड़ तो जुटाई जा सकती है लेकिन उसे वोटों में नहीं बदला जा सकता। उन्होंने पाक के अच्छा पड़ोसी नहीं होने की बात कहते हुए, हर तरह के संबंध तोड़ लेने पर जोर दिया। साथ ही ङ्क्षहदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया।
सम्मेलन को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के प्रोफेसर शकील समदानी और मुरादाबाद के अख्तर खां इत्यादि ने भी सम्बोधित किया। संचालन आइएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नफीस खां ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।