Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUGL: अब घर बैठे जानिए कितना हुआ पीएनजी का बिल, इस खास एप से सारी समस्या का होगा समाधान

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 03:52 PM (IST)

    CUGL रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का बिल जानने के लिए अब आपको मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना होगा। ये संभव होगा एक खास ऐप के जरिए। ये ऐप सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने लोगों की सुविधा के लिए लांच किया। प्रदेश के चार जिले बरेली झांसी कानपुर और उन्नाव में इस एप को लांच किया है।

    Hero Image
    अब घर बैठे जानिए कितना हुआ पीएनजी का बिल

    रजनेश सक्सेना, बरेली। रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का बिल जानने के लिए अब आपको मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना होगा। आप स्वयं ही इसकी रीडिंग जान सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ अपने मीटर की फोटो खींचकर सीयूजीएल की एप पर अपलोड करना होगा, जिससे तुरंत ही नया बिल मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (सीयूजीएल) ने लोगों की सुविधा को यह ऐप नव वर्ष पर ही लांच किया है। सीयूजीएल ने प्रदेश के चार जिले बरेली, झांसी, कानपुर और उन्नाव में इस एप को लांच किया है, जोकि प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगहों पर आसानी से मिल जाएगी।

    सीएनजी पंप ढूंढने की नहीं पड़ेगी जरुरत

    इस एप में ग्राहकों के लिए कोई एक दो सुविधा नहीं बल्कि, कई सुविधाएं कंपनी ने दी हैं। इससे लोगों को बार-बार कंपनी के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। प्रदेश के चारों जिलों में किसी भी जिले में अगर कोई भी व्यक्ति जा रहा है तो उन्हें सीएनजी पंप ढूंढने की जरूरत नहीं हैं।

    सेल्फ बिलिंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं

    ऐप में लोकेशन दर्ज करते ही रास्ते में पड़ने वाले सभी पंपों की जानकारी एप से ही मिल जाएगी। इसके साथ ही कौन सा पंप कितनी दूरी पर और सीएनजी के दाम की भी जानकारी भी मिल जाएगी। लोग एप के माध्यम से भुगतान भी कर सकते हैं। इसके साथ पीएनजी की बात करें तो लोगों को एप में सेल्फ बिलिंग से लेकर पीएनजी कनेक्शन, पीएनजी सर्विस, उसके दाम के साथ भुगतान सुविधा भी मिलेगी।

    बरेली समेत चार जिलों के लिए है यह ऐप

    हाइड्रो टेस्ट की जानकारी एप से लोगों को यह भी जानकारी मिलेगी कि किस जिले में कहां-कहां पर उनके सीएनजी सिलेंडर का हाइड्रो टेस्ट होगा। इससे लोगों को उसके लिए भटकना नहीं पड़े।