Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवाचौथ पर पति का उपहार देख हैरान रह गई नौ माह की गर्भवती पत्नी, आंखो से छलक आए आंसू

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Oct 2021 05:22 PM (IST)

    Karwachauth Vrat Special नौ माह की गर्भवती पत्नी को चिकित्सकों ने करवाचौथ का व्रत न रखने की सलाह दी । जिस पर पत्नी मायूस हो गई। चेहरे पर मायूसी देख ...और पढ़ें

    Hero Image
    करवाचौथ पर पति का उपहार देख हैरान रह गई नौ माह की गर्भवती पत्नी

    बरेली, जेएनएन। Karwachauth Vrat Special : नौ माह की गर्भवती पत्नी को चिकित्सकों ने पति की लंबी आयु के कामना वाले करवाचौथ के व्रत काे न रखने की सलाह दी ।जिस पर पत्नी मायूस हो गई। पत्नी प की चेहरे पर मायूसी देख पति ने करवाचौथ का व्रत रखने का संकल्प लिया।जिसके बाद अब वह यह व्रत उनके पति उनके स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए रखेंगे। वहीं उनकी पत्नी अपने पति की लंबी आयु की कामना मन से करेंगी।पति पत्नी के रिश्तें में आपसी सामंजस्य और प्रेम का संदेश देने वाला यह दिलचस्प मामला बरेली का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहते है कि पति पत्नी एक दूसरे के पूरक होते है या फिर कह सकते है कि वो दो जिस्म एक जान होते है।अगर एक को कष्ट होता है तो दूसरा हमदर्द बनकर उसके कष्टों को दूर करने का प्रयास करता है।इसकी मिसाल बरेली केे राजेंद्र नगर के राजा विहार में रहने वाले सुरभि और अमन ने पेश की है।दरअसल सुरभि नौ माह की गर्भवती है।जिसको देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें व्रत न रखने की सलाह दी है।यह देख उनके पति अमन ने सुरभि के व्रत को कायम रखने के लिए स्वयं ही करवाचौथ का व्रत रखने का संकल्प ले लिया। आज वह सुरभि के लिए स्वयं निर्जला व्रत रख रहे है।

    सुरभि ने बताया कि उन्हाेंने पिछले महीने तक ठान रखा था कि वह पति की दीर्घायु और उनके संपन्नता के लिए व्रत रखेंगी। इसके लिए वह तैयारी भी कर रहीं थी लेकिन, चिकित्सकों की सलाह पर वह सिर्फ मन से पूजा अर्चना कर करवाचौथ मनाएंगी। वहीं अमन ने बताया कि वह इस बार से उन्हाेंने संकल्प लिया है कि वह हमेशा पत्नी के साथ करवाचौथ का व्रत रखेंगे।

    शादी के बाद करवाचौथ का व्रत हर विवाहिता के लिए खास और उत्साह से भरा होता है। हर सुहागिन दिन भर व्रत रहकर पति के हाथों से व्रत खोलना चाहती है। वहीं सज संवर कर उसकी इच्छा होती है कि वह अपने पति से उपहार लेकर करवाचौथ का पर्व मनाएगी। भले ही सुरभि निर्जला व्रत न रखें। मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर न जाएं। लेकिन, वह मन से पति की दीर्घायु के लिए भगवान से कामना करेंगी।