निदा खान को तेजाब से जलाने की धमकी मिली, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान को तेजाब से जलाने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। निदा ने मौलाना तौकीर रजा और मोईन सिद्दीकी पर फतवा जारी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तीन तलाक का विरोध करने पर उन पर इनाम भी घोषित किया गया था। निदा ने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है।

जागरण संवाददाता, बरेली। आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान को तेजाब डालकर मार डालने की धमकी मिल रही है। निदा ने इस मामले की लिखित शिकायत कोर्ट में पेश होकर न्यायाधीश से की है।
पीड़ित ने कोर्ट में कहा कि वर्ष 2022 में मौलाना तौकीर रजा के इशारे पर उनके गुर्गे मौलाना मोईन सिद्दीकी ने उनके विरुद्ध फतवा जारी किया। तीन तलाक व हलाला का विरोध करने पर उन्हें भारत छोड़ने की धमकी दी गई। ऐलानिया कहा गया कि अगर निदा खान ने तीन दिन के अंदर भारत नहीं छोड़ा तो उसे पत्थर मारकर खत्म कर दिया जाएगा।
यह मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में शीरान रजा के विरुद्ध वारंट जारी है। एसएसपी को भी गिरफ्तारी के आदेश कोर्ट ने दे रखे हैं। निदा खान ने कोर्ट में कहा कि तीन तलाक का विरोध करने पर उस पर 11,786 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
अभी तक मुकदमे में चार्ज नहीं लगा है। निदा ने ऐसे में मौके पर मौलाना और मोईन सिद्दीकी पर आरोप लगाया जब दोनों बवाल के आरोप में जेल में बंद है। निदा खान ने कोर्ट से सुरक्षा देने की मांग की है। आरोप है कि आरोपित उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।