Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: प्राथमिक विद्यालय के पीछे मिला नवजात बच्‍ची का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 01:37 PM (IST)

    मामले की जानकारी तब हुई जब शुक्रवार सुबह लोग घरों से बाहर काम के लिए निकले। ग्रामीणों की नजर नाले के तरफ गई तो वहां बच्चा पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। संभवत बच्‍ची आठ से दस घंटे पहले जन्मी होगी।

    Hero Image
    पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बदायूं, जागरण संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के खेड़ा नवादा के एक प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक नवजात बच्ची का शव मिला। यह वही क्षेत्र है जहां शहर के सबसे अधिक प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम संचालित होते हैं। इनमें से कई नर्सिंग होम का तो पंजीकरण तक नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के सहारे नवजात के शव को फेंकने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जानकारी तब हुई जब शुक्रवार सुबह लोग घरों से बाहर काम के लिए निकले। ग्रामीणों की नजर नाले के तरफ गई तो वहां बच्‍ची पड़ी दिखाई दी। इसके बाद मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। संभवत: बच्‍ची आठ से दस घंटे पहले जन्मी होगी। वहां मौजूद हर कोई उस मां और परिवार को कोसता नजर आया, जिसने बच्ची पैदा करने के बाद इस तरह फेंक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर बच्ची मृत भी हुई तो उसका अंतिम संस्कार तो करना ही चाहिए था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।