Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान सम्मान निधि के लिए अभी नहीं हो रहे नए पंजीयन, निधि वापसी का विकल्प भी पोर्टल से हुआ गायब

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 01:23 PM (IST)

    केंद्र सरकार के पोर्टल से किसान सम्मान निधि में वापसी का विकल्प गायब है जमीन न होने पर लाभ ले चुके किसान निधि वापसी के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। सरकार ने फर्जी तरह से लाभ ले चुके लोगों पर निधि वापसी का दबाव बनाना शुरू किया है।

    Hero Image
    किसानों को जल्द से जल्द यह राशि वापस भी करनी है।

    बरेली, जेएनएन। केंद्र सरकार के पोर्टल से किसान सम्मान निधि में वापसी का विकल्प कई महीनों से गायब है। ऐसे में जमीन न होने पर लाभ ले चुके किसान सम्मान निधि वापसी के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सरकार ने फर्जी तरह से लाभ ले चुके लोगों पर निधि वापसी का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। किसानों को जल्द से जल्द यह राशि वापस भी करनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की आर्थिक मदद के लिए 2019 के बजट में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। इसके तहत किसानों को वार्षिक छह हजार रुपये की मदद दी जाती है। जिले में इस योजना के तहत ढाई लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था। छह माह पहले जिन किसानों ने पंजीयन कराया था। उन्हें पहली किस्त दी जा चुकी है। लेकिन हजारों किसान ऐसे भी पाए गए जो भूमिहीन थे, इसके बाद भी योजना का लाभ ले लिया। इन पर शिकंजा कसते हुए विभाग ने निधि वापसी का दबाव बनाया। पिछले कई माह से पोर्टल पर निधि वापसी का विकल्प न आने से किसान के साथ ही विभाग भी परेशान है। किसान जानकारी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं।

    नया पंजीयन भी रुका

    किसान सम्मान निधि के लिए भारत सरकार के पोर्टल से ही किसानों का पंजीयन किया जाता है। विभाग के जानकारों की मानेंं तो पिछले कई महीने से केंद्र सरकार पोर्टल अपडेट कर रही है। जिसके कारण काफी कुछ खामियां हैं। इससे नए किसानों का पंजीयन काम भी रुक गया है।उप कृषि निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि किसान सम्मान निधि वापसी का रुपया किसानों से चालन के माध्यम से भारत कोष में जमा कराया जा रहा है। पोर्टल के अपडेट होने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि किसानों का पंजीयन कैसे होगा। कुछ दिन पहले विभागीय लॉग इन मिली थी वह भी बंद है। पोर्टल पर नए फीचर्स आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।