ब्राडगेज के ब्लाक को एनईआर की हरी झंडी
जागरण संवाददाता, बरेली : सिटी स्टेशन की छोटी लाइन (मीटरगेज) बड़ी लाइन (ब्राडगेज) में जल्द परिवर्तित हो जाएगी। इसके लिए पूर्वोत्तर रेल (एनईआर) मुख्यालय, गोरखपुर ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद से ही स्टेशन के यार्ड में खड़ी मालगाड़ी, ट्रेन कोच और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को हटाने का काम शुरू हो गया है।
एनईआर की ट्रेनें पहाड़ से दक्षिण भारत को रफ्तार भर सकें, इसीलिए बरेली सिटी स्टेशन के मुख्य ट्रैक और यार्ड को भी ब्राडगेज करने की कवायद चल रही है। इज्जतनगर रेल मंडल के इंजीनियरों ने काम शुरू करने को एनईआर से ब्लाक मांगा था। इससे सिटी स्टेशन से पीलीभीत, टनकपुर और लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद कर इज्जतनगर स्टेशन से कराया जा सके। एनईआर की हरी झंडी मिलते ही स्टेशन पर खड़ी ट्रेन-मालगाड़ी को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है, तो वहीं इंजीनियरिंग टीम मीटरगेज ट्रैक हटाकर ब्राडगेज ट्रैक डालने की तैयारी में है। डीआरएम की मौजूदगी में हुई बैठक में ब्राडगेज का काम समय से पूरा करने को लेकर रणनीति बनाई जा चुकी है। बैठक में जून से पहले ही काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सिटी स्टेशन, आरक्षण केंद्र, थाने और पार्सल भवनों को नए सिरे से बनाया जाएगा।
उधर, रामगंगा-कासगंज ब्राडगेज का काम पूरा होने के बाद जंक्शन-सिटी जोड़ने का काम भी पूरा हो चुका है। इससे काठगोदाम वाया रामपुर आने वाली ट्रेनों को वाया लालकुआं से बरेली जंक्शन भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।