Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागवत कथा के आयोजन पर दो पक्षों में विवाद, दीवार बनाने को लेकर हुआ था टकराव

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    नवाबगंज के फाजिलपुर गांव में भागवत कथा के आयोजन को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहले दीवार निर्माण को लेकर भी विवाद हुआ था। एक समुदाय द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया है और पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    भागवत कथा आयोजन पर गांव में विवाद। जागरण

    संवाद सत्र, नवाबगंज। थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में भागवत कथा के आयोजन को लेकर दो समुदायों के बीच फिर से तनाव की स्थिति बन गई है। एक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए सीओ और कोतवाल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। करीब 10 दिन पूर्व गांव के बृह्मदेव स्थल की दीवार निर्माण को लेकर दोनों समुदायों में टकराव हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पक्ष ने दीवार बनाई थी, जिसे दूसरे पक्ष ने गिरा दिया। इस दौरान गांव में तनाव फैल गया था और अधिकारियों को डेरा डालना पड़ा था। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। अब गांव में एक समुदाय द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क गया है।

    दिया शिकायत पत्र

    विरोध जताते हुए अजमत अली, अनीस अहमद, मोहम्मद कलीम, नाजिर हुसैन, साजिद, मुश्ताक, दिलशाद, मोहम्मद अखलाक अंसारी, मोहम्मद यासीन, शमशुल हसन, नाजिम और फईम हुसैन समेत कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है।

    कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में पहले भी भागवत कथा होती रही है, उसी परंपरा का पालन करते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है और आपसी सहमति से समाधान निकाला जाएगा।