Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Clean Air Program News : एयर क्वालिटी को लेकर सख्त हुआ शासन ताे बरेली नगर निगम ने दी धूल उड़ाने वालों को चेतावनी

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 11:20 AM (IST)

    National Clean Air Program News शहरों में बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए शासन स्तर से कवायद शुरू की गई है। शहर में धूल उड़ाने वाले विभागों पर कार्रवाई के निर्देश शासन की ओर से दिए गए हैं।

    Hero Image
    National Clean Air Program News : एयर क्वालिटी को लेकर सख्त हुआ शासन

    बरेली, जेएनएन। National Clean Air Program News : शहरों में बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए शासन स्तर से कवायद शुरू की गई है। शहर में धूल उड़ाने वाले विभागों पर कार्रवाई के निर्देश शासन की ओर से दिए गए हैं। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की ओर से हुए वर्चुअल संवाद में शामिल होने के बाद पर्यावरण अभियंता ने शहर में भी इसे शुरू करने की तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान के अनुसार वर्चुअल संवाद में आला अफसरों को यहां शहर में की गई अब तक की कार्रवाई के बारे में बताया। शासन को बताया गया कि शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एंटी स्मोक गन खरीदी गई है। इससे प्रमुख 16 मार्गों पर पानी और कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।

    जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहां पानी का छिड़काव करा रहे हैं। शहर में जहां भी पतली गलियां हैं वहां छोटी मशीनों से छिड़काव कराया है। इसके साथ ही मिनी बाइपास, पीलीभीत बाइपास समेत अन्य स्थानों पर सड़क किनारे रेता-बजरी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

    इसके साथ ही नगर निगम शहर में 70 हजार से अधिक पौधे लगाने का काम कर रहा है। पांच वार्ड में कंपोस्टर मशीन से गीले कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। घरों में भी छोटी कंपोस्टर दिए गए हैं। पहले भी धूल उड़ाने वाली कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस दिए गए हैं। अब ग्रीन बेल्ट नहीं बनाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।