Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2024; बरेली में कांवड़ मार्गों के ठेलों पर लिखे नाम, दुकान और होटल अब भी बेनाम

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:00 PM (IST)

    Bareilly News बरेली में कांवड़ मार्गों पर बड़ी संख्या में होटल और ढाबा संचालित किए जा रहे हैं। यहां सरकारी आदेश का अभी भी असर नहीं दिख रहा है। कल से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है बावजूद इसके बदायूं रोड के ढाबों पर संचालक के नाम लिस्ट व मोबाइल नंबर नहीं लिखे हैं। यहां से बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर कांवड़िये निकलते हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कांवड़ मार्ग बदायूं रोड स्थित ढाबों पर अभी नहीं लिखे दुकान स्वामियों के नाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ मार्गों की पड़ने वाली खानपान और फल की दुकानों के बाहर दुकान मालिकों के नाम लिखवाने का आदेश दिया है। इसका उद्देश्य कांवड़ यात्रियों की आस्था और शुचिता को बनाए रखा है, जिसके चलते यह आदेश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली जिले में सबसे प्रमुख कांवड़ियों का मार्ग बदायूं रोड है। जहां से लाखों की संख्या में श्रावण माह में शिव भक्त गुजरते है। इसी हाल जानने दैनिक जागरण की टीम शनिवार दोपहर बदायूं रोड पर निकली। चौपुला पुल उतरते ही हमने अपना सफर शुरु कर दिया। करीब 25 किलोमीटर के सफर में दर्जनों की संख्या में ढाबे, होटल, फल आदि की दुकान मिली। कहीं दुकान के बाहर नाम संचालक का नाम लिखा था तो कहीं बिना नाम के ही दुकान चलाई जा रही थी।

    सरकार के आदेश के बाद भी बदायूं रोड पर ढाबा पर नहीं हुआ नाम अंकित।

    फल और जूस की हैं दुकानें अधिक

    बदायूं रोड पर बड़ी संख्या में फल जूस की दुकानें लगाई जाती है। चलते-चलते थकान होने पर शिवभक्त यही रुक कर फल व जूस पीते है। ऐसे में उनके साथ कोई छल न हो इसके लिए नाम लिखवाने को अनिवार्य किया गया है। फल व जूस की दुकान पर अधिकतर दुकान पर संचालक का नाम अंकित है जिससे यह स्पष्ट है कि यह दुकान कौन चला रहा है। शहर के अंदर तो खाने के ढाबे कम संख्या में है लेकिन रामगंगा पुल पार करते ही इनकी शुरुआत हो जाती है। हमें सबसे पहले बाबा दा ढाबा मिला इस ढाबे के बाहर किसी भी संचालक का नाम अंकित नहीं था

    ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: आज रात से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बड़े वाहनों की एंट्री बैन; मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए ऐसा है इंतजाम

    सावन की शुभकामना का बोर्ड लगा, संचालक का नाम नहीं

    इसके बाद आगे बढ़ते ही शिवेन दा ढाबा था, इस पर श्रावण माह को शुभकामना देते हुए एक बोर्ड लगा था लेकिन संचालन कौन कर रहा है यह अंकित नहीं था। इसी के बाद डीआर ढाबा मिला इस ढाबे पर डीआर के अलावा कोई शब्द नहीं लिखा था इस नाम से संचालक ढाबा कौन चला रहा है इसका कोई पता नहीं था। इसी तरह इस रोड पर शिवा ढाबा, शंकर ढाबा आदि का संचालन हो रहा है। लेकिन उसे संचालन कौन कर रहा है इसका कुछ नहीं पता।

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro: एनएचएआई और उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में ठनी, हाईवे पर थम गया आगरा मेट्रो का काम

    नानवेज ढाबा पर भी नहीं लिखे नाम

    इसी राेड पर कुछ नानवेज बेचने वाले ढाबे भी है जिन्होंने अपने बोर्ड पर ही आइटम के नाम भी लिख रहे है। सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद होटल व ढाबों के बाहर रेट लिस्ट व संचालक के मोबाइल नंबर भी लिखना है, जिससे दुकान पर आने वाले कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो। लेकिन किसी भी ढाबा व होटल के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगी मिली। साथ ही मोबाइल नंबर भी नहीं लिखे है।