Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: घरवाले करते थे विरोध, बालिग होते ही मुस्लिम सबा ने हिंदू लड़के संग लिए सात फेरे

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 05:11 PM (IST)

    Bareilly हिंदू प्रेमी के साथ युवती की छह साल तक कहानी चलती रही। युवती खुद के बालिग होने का इंतजार करती रही। जैसे ही वह बालिग हुई हिंदू प्रेमी संग सात फेरे ले लिए और हिंदू धर्म में आस्था जताकर अपनी पहचान बदली है।

    Hero Image
    Bareilly: घरवाले करते थे विरोध, बालिग होते ही मुस्लिम सबा ने हिंदू लड़के संग लिए सात फेरे : जागरण

    बरेली, जागरण संवाददाता: मोहब्बत की कहानी के बीच धर्म आड़े आ गया। हिंदू प्रेमी के साथ युवती घूमती तो उसके घर वाले विरोध करते। मंदिर पर मत्था टेकती तो घरवाले पिटाई कर देते। छह साल तक यह कहानी चलती रही। युवती खुद के बालिग होने का इंतजार करती रही। जैसे ही वह बालिग हुई, हिंदू प्रेमी संग सात फेरे ले लिए। युवती की नई पहचान अब सबा बी से सोनी हो गई है। सबा ने हिंदू धर्म में आस्था जताकर अपनी पहचान बदली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला अलीगंज का है। अलीगंज के गैनी की रहने वाली सबा बी का बिशारतगंज कस्बे के रहने वाले अंकुर देवल से प्रेम प्रसंग हो गया। कहानी छह साल पहले शुरू हुई। दरअसल, अंकुर देवल व युवती के पिता दोनों बिशारतगंज कस्बे में कपड़े की दुकान लगाते हैं।

    इसी दौरान लड़की पिता के दुकान पर आती जाती थी। लिहाजा, सबा की अंकुर से बातचीत शुरू हो गई। देखते ही देखते कहानी कहानी प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई। इसी दौरान सबा व अंकुर दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया। युवती ने घरवालों से अंकुर के साथ विवाह का प्रस्ताव रखा तो विरोध हुआ। बातचीत बंद करा दी गई। यह बात चोरी छुपे सबा ने अंकुर को बताई जिसके बाद गुरुवार को युवती अंकुर के साथ चली आई।

    युवती के स्वजन ने अपहरण की प्राथमिकी लिखाई थी

    मामले में युवती के स्वजन ने अलीगंज थाने में अंकुर व उनके भाई के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी लिखाई। इधर, सबा व अंकुर दोनों मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे। अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखवार के सामने सबा ने अंकुर के साथ विवाह का प्रस्ताव रखा। खुद को बालिग बताया। प्रपत्र दिखाए जिसके बाद आचार्य ने सबा का शुद्धिकरण कराया।

    विवाह के बाद सबा से सोनी बन गई

    दोनों की विवाह की रस्म पूरी कराई। दोनों ने सात फेरे लिए। विवाह के बाद सबा ने अपना नया नाम सोनी बताया। कहा कि वह बालिग है। उसने अपने मर्जी से अंकुर के साथ विवाह किया है। उस पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है। पुलिस से उसने सुरक्षा की मांग की है।