Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के बाशिंदों के पास पक्का घर बनाने का सुनहरा मौका, 11 बिंदुओं में मुख्यमंत्री आवास योजना की पूरी डीटेल

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 04:08 PM (IST)

    Mukhyamantri Awas Yojana UP मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश के तहत बरेली जिले के 721 पात्र लाभार्थियों को अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 4 किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत घर पाना चाहते हैं तो खबर पढ़ें।

    Hero Image
    Mukhyamantri Awas Yojana UP: मुख्यमंत्री आवास योजना से पूरी होगी अपनी छत की आस

    जासं, बरेली। Mukhyamantri Awas Yojana UP: अपनी छत का सपना देख रहे जिले के 721 पात्र लाभार्थियों का इंतजार मुख्यमंत्री आवास योजना से पूरा हो जाएगा। अब वह भी अपना घर बनवा सकेंगे।

    लक्ष्य मिलने के साथ ही जिले में लाभार्थियों का चयन हो गया है, जबकि शासन को 1,356 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए मांग पत्र भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के साथ ही अब निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। इसे अलावा पिछले वित्त वर्ष के 665 आवासों का निर्माण कार्य भी अब पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अब 'रानी लक्ष्मीबाई' बनेंगी उत्‍तराखंड के सरकारी स्कूल की बेटियां, दी जाएगी जूडो-कराटे और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग

    योजना के मुख्‍य बिंदु

    1. 04 किस्तों में लाभार्थियों को दिए जाते हैं 1.20 लाख रुपये
    2. 90 दिन की मनरेगा मजदूरी के रुपये लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएंगे
    3. 40 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों को दिए जाएंगे
    4. 70 हजार रुपये दूसरी किस्त के रूप में लाभार्थियों को प्लिंथ पर आने पर दिए जाएंगे
    5. 10 हजार रुपये तीसरी किस्त के रूप में लाभार्थियों को लिंटर पड़ने के बाद दिए जाएंगे
    6. 12 हजार रुपये शौचालय का निर्माण कार्य कराने के लिए लाभार्थियों को दिए जाएंगे
    7. 25 वर्ग मीटर क्षेत्र आवास का होगा, जिसमें रसोईघर के लिए भी स्थान चिन्हित होगा
    8. 721 लाभार्थियों के आवास मुख्यमंत्री आवास योजना से बनाने का जिले को मिला लक्ष्य
    9. 1,356 आवेदकों के आवेदनों को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए भेजा था मांग पत्र
    10. 669 आवासों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवाने का दिया था लक्ष्य
    11. 665 आवासों का निर्माण कार्य अब तक पूरा किया जा चुका, बाकी पर चल रहा काम

    पात्रता के मुख्य मानक

    • प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर होने वाले ऐसे परिवार जो आवासीय सुविधा ना होने के कारण छतविहीन और आश्रय विहीन हो गए हों।
    • कालाजार, जापानी इन्फेलाइटिस व एईएस से प्रभावित ऐसे परिवार जो आवासहीन हैं या फिर जर्जर आवास में रह रहे हैं।
    • आश्रयविहीन परिवार बेसहारा व भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार।
    • हाथ से मैला ढोने वाले परिवार।
    • आदिम जनजातीय समूह।
    • वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर।

    अपात्रता के मुख्य बिंदु

    • दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन या मछली पकड़ने की नाव होना।
    • मशीनी तिपहिया और चौपहिया उपकरण होना।
    • सरकारी कर्मचारी, 50 हजार केसीसी लेने वाले किसान व उद्यम वाले परिवार।
    • आयकर दाता या 10 हजार रुपये से अधिक कमाई करने वाले परिवार।
    • रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन या 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन वाले किसान।

    मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन करने के साथ ही उन आवासों का निर्माण कार्य कराने पर जोर है। प्रयास है कि तय समय पर निर्माण कार्य हो जाएंगे। -  चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, डीआरडीए

    यह भी पढ़ें- Nainital के इतिहास से नहीं लिया सबक, भूगोल से किया खिलवाड़; कहीं दोबारा न मच जाए 1880 जैसी तबाही