सांसद वरुण गांधी बोले- पीलीभीत की जनता मेरा परिवार, इनके लिए बैंक से पैसा निकालना पड़े या फिर स्वयं को दांव पर लगाना पडे़
Pilibhit MP Varun Gandhi News पीलीभीत में कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके लोगों की निजी तौर पर मदद करने आए सांसद वरुण गांधी ने चेक वितरित किए। एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा सांंसद वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत की जनता उनके परिवार के लोग है।

बरेली, जेएनएन। Pilibhit MP Varun Gandhi News : पीलीभीत में कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके लोगों की निजी तौर पर मदद करने आए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लोगो को चेक वितरित किए। एक दिवसीय दौरे पर आए भाजपा सांंसद वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत की जनता उनके परिवार के लोग है। इनकी मदद के लिए उन्हें निजी पैसा खर्च करना पड़े या फिर स्वयं को दांव पर लगाना हो वह पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना शुरु हुआ तो यह कोई नहीं जानता था कि यह दो वर्ष ले लेगा।इस महामारी की वजह से लोग आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से बहुत कष्ट उठाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।पिछले साल जब कोरोना हुआ तो पूरे संसदीय क्षेत्र में उन्होंने अपने निजी खर्च पर 13 सांसद रसोइयां चलवाई। गाँव-गाँव, मुहल्ले-मुहल्ले भोजन वितरण कराया और किसी को भूखा नहीं सोने दिया।
इस साल सबसे बड़ी कमी भोजन की नहीं ऑक्सीजन की थी। जिसकी वजह से लोगों की जाने जा रही थीं।अपने निजी प्रयास से लगभग सवा करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की। जिससे दो सौ से ज्यादा बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर,दो दर्जन से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।जिला अस्पताल समेत संसदीय क्षेत्र के पांच अस्पतालों में रसोई खोली जो अब भी चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना से जिन परिवारों ने प्रियजनों को खोया और उनके परिवार से मुख्य कमाने वाला ही चल बसा। ऐसे परिवार आर्थिक रूप से टूट से गए। यह सब उनसे देखा न गया और ऐसे परिवारों की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया।अब तक 14 परिवारों को 51-51 हजार धनराशि की आर्थिक मदद चेक के माध्यम से की है।
सांसद ने कहा कि जब तक वह हैं किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अपने परिवार की बचाने के लिए स्वयं को भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।इस मौके पर डीएम पुलकित खरे विधायक किशनलाल राजपूत, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, प्रभात जायसवाल, रेखा परिहार, अजय गोयल, सतनाम सिंह, राजेश सिंह, रमेश लोधी, बब्लू वर्मा, जगदीश लोधी, रतनदीप सिंह, अभिषेक सिंह, प्रदीप मिश्र आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।