Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाेदाई में मोर्टार सेल निकलने से मच गई खलबली, आनन-फानन में पहुंची आर्मी और बम निरोधक दस्ता; किया निष्क्रिय

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:44 AM (IST)

    बरेली में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिट्टी में दबा एक मोर्टार सेल मिला जिससे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मोर्टार को निष्क्रिय किया। एसएसपी के अनुसार यह एक मिस फायर्ड मोर्टार सेल था जिसे पहले मिट्टी में दबा दिया गया था। सेना पता लगाने में जुटी है कि मोर्टार कहां से आया।

    Hero Image
    बरेली में मोर्टार सेल मिलने के बाद उसे निष्क्रिय कराया गया।

    जागरण संवाददाता, बरेली। रेल लाइन में डाली जा रही मिट्टी में एक मोर्टार मिलने पर खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस और आर्मी से बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। मोर्टार को निष्क्रिय किया गया। एसएसपी ने मिस फायर्ड मोर्टार सेल बताया जिसे मिट्टी में दबा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-बदायूं रोड पर रामगंगा नदी से पहले रेलवे क्रासिंग के पास लाइन पर मिट्टी डालने का काम चल रहा है। कुछ दूर से ही मिट्टी खोदकर लाई जा रही है। मंगलवार देर रात लाइन किनारे मिट्टी डालते वक्त उसमें एक मोर्टार दिखाई दिया। इससे वहां खलबली मच गई।

    एसएसपी बोले, मिस फायर्ड मोर्टार सेल जो कभी मिट्टी में दबा दिया गया

    एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक को पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर भेजा गया। सेना का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया। मौके पर मोर्टार सेल जैसी कोई वस्तु दिखाई दी। वह पुराना मिस फायर्ड मोर्टार सेल था, जिसे कभी डिस्पोजल के दौरान मिट्टी में दबा दिया गया होगा। मिट्टी की खोदाई के दौरान पर मिट्टी के साथ आ गया। मोर्टार को सेना ने निष्क्रिय किया और अपने साथ ले गई। पता लगाया जा रहा है कि यह मोर्टार कहां से जारी किया गया था। इसका किससे संबंध है। यह छानबीन शुरू कर दी गई है।